फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. ये दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शामिल हैं. इन पर टेक्स्ट कंटेंट से लेकर वीडियो और इमेज कंटेंट तक शेयर किए जाते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि जब आप इन ऐप को ओपन करके स्क्रॉल कर रहे होते हैं तो अपने आप वीडियो प्ले होने लगता है, इससे दूसरों को डिस्टर्बेंस, मोबाइल डेटा की खपत व कई अन्य परेशानी होती है. आज हम आपको बताएंगे एक ट्रिक जिससे आप इस तरह के ऑटो प्ले फीचर को रोक सकते हैं.
फेसबुक पर ऐसे रोकें
अगर आप फेसबुक पर ऑटो प्ले फीचर को रोकना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें.
- अपने फोन में फेसबुक ऐप ओपन करें.
- अब दाईं तरफ सबसे ऊपर बने तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको Setting and Privacy का ऑप्शन दिखेगा. अब इस पर क्लिक करें.
- अब आपको Setting के ऑप्शन पर जाना है और फिर स्क्रॉल करके नीचे आना है.
- नीचे दिए गए Preferences ऑप्शन में जाकर Media को चुनें.
- अब आपके सामने कई विकल्प होंगे, इनमें से आपको AutoPlay सेक्शन में जाएं.
- AutoPlay में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे. पहला होगा On mobile data and Wi-Fi, दूसरा होगा On Wi-Fi Only और तीसरा होगा Never AutoPlay. आपको Never AutoPlay ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद ऑटो प्ले फीचर बंद हो जाएगा.
ट्विटर पर इस तरह बंद करें
ट्विटर पर भी ऑटो प्ले फीचर रोकने का विकल्प मिलता है. यहां इसे बंद करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले ट्विटर ऐप ओपन करें.
- अब अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
- अब आपको Setting and Privacy का विकल्प चुनना है.
- इसके बाद Accessibility, display and languages में से Data Usage में जाना होगा.
- यहां Autoplay सेटिंग में जाकर ऑफ का विकल्प चुनें. इसके बाद ऑटोप्ले बंद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
इन बातों का रखेंगे ध्यान तो जल्दी खत्म नहीं होगी स्मार्टफोन की बैटरी, मिलेगा ज्यादा बैकअप