Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition : टेक्नो ने भारत में अपने कलर चेंजिंग स्मार्टफोन Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. अगले सप्ताह इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो सकती है. दरअसल टेक्नो का यह फोन कलर तो चेंज करता ही है, साथ ही बताया जा रहा है कि इसकी तकनीक भी बड़ी कमाल है और इसका लुक काफी स्टाइलिश है तो जाहिर सी बात है कौन इस फोन को खरीदना नहीं चाहेगा. ई कॉमर्स वेबसाइट पर इस फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे दी गई है. 
 
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition Specification


टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 8 GB plus 5 GB के साथ 13 GB RAM होगी और इसका डिसप्ले 6.8 inch का फुल एचडी प्लस होगा. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इसी के साथ Tecno Camon 19 Pro Mondrian edition फोन एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS 8.6 के साथ काम करेगा और इसमें मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर होगा.


इस फोन में 5000mAh की सॉलिड बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा. Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition स्मार्टफोन में इसके बैक पैनल पर एक स्पेशल ग्लास है. इस ग्लास पर जब भी इस पर सनलाइट पड़ेगी तब यह अपने कलर के साथ-साथ अपना पैटर्न भी चेंज कर लेगा. इस फोन का यह फीचर इसको सबसे स्पेशल और अट्रैक्टिव बनाता है.


Techno Camon 19 Pro Mondrian Edition Camera


टेक्नो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी लेंस 64 MP का है और साथ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में दूसरा लेंस 50 MP का पोट्रेट मोड और तीसरा लेंस 2 MP मैक्रो लेंस भी होगा. इसी के साथ आपको बता दें की इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Realme Narzo 50i Prime: 13 सितंबर भारत में लॉन्च होगा रियलमी नारजो 50आई प्राइम, देखें फुल स्पेसिफिकेशन


लॉन्च से पहले Google Pixel 7, Pixel 7 Pro के कलर ऑप्शन का खुलासा, इन रंगों में आएगा ये स्मार्टफोन