Tecno POP 6 Pro Launch Date: टेक्नो का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. इसका नाम Tecno POP 6 Pro है. कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इसकी माइक्रो वेबसाइट को लाइव कर दिया है. साथ ही ट्वीट करके भी इसकी लॉन्चिंग को टीज किया गया है. माइक्रो साइट से फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो चुका है. इसमें 5000mAh बैटरी के साथ-साथ और भी कई शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं. टेक्नो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए POP 5 Pro का सक्सेसर बताया जा रहा है. Tecno POP 6 Pro एक बजट रेंज स्मार्टफोन के रूप में पेश हो सकता है. वहीं, लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत का भी खुलासा हो चुका है.


Tecno POP 6 Pro Launch Date and Price


Amazon Microsite के मुताबिक, स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. अभी कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन 91 Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे 23-28 सितंबर के बीच लॉन्च कर दिया जाएगा. साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फोन की कीमत 6,499 रुपये हो सकती है. इसके अलावा, स्मार्टफोन की सटीक कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के समय ही होगा.


 






Tecno POP 6 Pro Specifications


Tecno के इस फोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है. इसका पीक ब्राइटनेस 480nits हो सकता है. डिवाइस वाटर ड्रॉप नॉच के साथ पेश हो सकता है. इसके बैक पैनल पर आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. इसके अलावा, इस फोन में पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि उसके इस अपकमिंग स्मार्टफोन में AI लेंस के साथ 8MP का बैक कैमरा और LED फ्लैश दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट में 5MP का लेंस दिया जा सकता है.


इसके साथ ही, इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. फोन को 2 कलर ऑप्शन Peaceful Blue और Polar Black में पेश किया जाएगा. बता दें,  माइक्रो साइट पर इसके बारे में और अधिक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस octa-core Helio A22 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसमें 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मिल सकता है. फोन Android 11 Go edition पर काम कर सकता है.


यह भी पढ़ें-


Phone Memory से गलती से डिलीट हुई फोटो लाएं वापस, अपनाएं ये ट्रिक्स


Smartphone New Technology : क्या साल 2030 तक स्मार्टफोन का चलन खत्म हो जाएगा? जानें स्मार्टफोन का फ्यूचर!