TECNO का नया दमदार 7000 mAh बैटरी वाला Smartphone जल्द होगा लॉन्च, Amazon पर हुआ लिस्टेड
TECNO POVA 3 Price: आधिकारिक घोषणा से पहले टेक्नो पोवा 3 (Tecno POVA 3) को Amazon India की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. यहां इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानें.
![TECNO का नया दमदार 7000 mAh बैटरी वाला Smartphone जल्द होगा लॉन्च, Amazon पर हुआ लिस्टेड TECNO POVA 3 Price: 7000 mAh Battery Will Be Launched Soon, Listed On Amazon TECNO का नया दमदार 7000 mAh बैटरी वाला Smartphone जल्द होगा लॉन्च, Amazon पर हुआ लिस्टेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/8c793a67531e55942140cf26946a040a_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TECNO भारत में POVA 3 को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में पेश करने के लिए कमर कस रहा है. इस हैडसेट को अमेजन पर लिस्टेड किया गया है. इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है. माना जा रहा है कि TECNO POVA 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इसके पिछले मॉडल के समान ही होंगे जो पिछले महीने फिलीपींस में लॉन्च किया गया था.
TECNO POVA 3 एक दिलचस्प पैकेज है. यह 7,000mAh की बड़ी बैटरी, वर्चुअल रैम, हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है. हालांकि दो साल पुराना मीडियाटेक चिपसेट खरीदारों को मायूस कर सकता है. भारत में POVA 3 सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला के बजट सेशन वाले फोन्स को टक्कर देगा.
TECNO POVA 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:
TECNO POVA 3 में अट्रैक्टिव बेजेल्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ एक सेंटर अलाइन पंच-होल कट-आउट है. पीछे की तरफ इसमें वर्टिकल-हाउस्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है. हैंडसेट में 6.9 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2460 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो है. यह टेक सिल्वर, इको ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू शेड्स में आता है.
8MP का सेल्फी शूटर:
TECNO POVA 3 में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें 50MP (f/1.79) प्राइमरी शूटर और 2MP मैक्रो के साथ-साथ डेप्थ सेंसर भी शामिल हैं. आगे की तरफ, इसमें 8MP (f/2.0) का सेल्फी कैमरा है.
MediaTek Helio G88 SoC डिवाइस को पावर देता है:
TECNO POVA 3 MediaTek Helio G88 SoC से ऑपरेट होता है, जिसमें 6GB तक रैम, 5GB तक वर्चुअल रैम और 128GB तक स्टोरेज है. यह एंड्रॉइड 11-बेस्ड HiOS को बूट करता है और 33W फास्ट-चार्जिंग तकनीक के सपोर्ट के के साथ 7,000mAh की बैटरी पैक देता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4जी, डुअल-सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.
TECNO POVA 3 की कीमत:
भारत में TECNO POVA 3 की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही सामने आएगी. हालांकि माना जा रहा है कि हैंडसेट की कीमत करीब 5,000 रुपये से शुरू हो सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)