Tecno Pova 5 Pro Launched: अगर आप सस्ते में नथिंग फोन जैसा लुक एंड फील लेना चाहते हैं तो टेक्नो ने बीते दिन बाजर में 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. आप Tecno Pova 5 और Pova 5 Pro स्मार्टफोन को अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं. प्रो वेरिएंट में एक खास फीचर कंपनी देती है जो हूबहू नथिंग फोन की तरह है. इसमें आपको Arc इंटरफेस मिलता है जिसमें LED लाइट लगी हुई हैं. ये लाइट्स आपको नोटिफिकेशन अलर्ट देती हैं जैसा नथिंग फोन में होता है. आप लाइट्स के रंग भी बदल सकते हैं.


कीमत 


प्राइस की बात करें तो Tecno Pova 5 की कीमत 11,999 रुपये से शुरू है जबकि Pova 5 Pro की कीमत 14,999 रुपये है. अमेजन में फ़ोन पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसके अलावा 6 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन ही मौजूद है. यानि आप फोन को EMI में बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए भी ले सकते हैं.


स्पेसिफिकेशन 


स्पेक्स की बात करें तो Tecno Pova 5 Pro में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 120Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. फोन में पीछे की तरफ एक Arc इंटरफेस है, जिसमें एलईडी लाइट्स शामिल हैं जिनका इस्तेमाल कई नोटिफिकेशन और अलर्ट के लिए किया जा सकता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज स्पेस ऑफर करता है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 68W के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.


फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन को आप सिल्वर फैंटेसी और डार्क इल्यूजन कलर में खरीद सकते हैं.


Tecno Pova 5 को आप मेचा ब्लैक, हरिकेन ब्लू और एम्बर गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसमें भी 6.78-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट,16GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज, 6,000mAh की बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.


31 अगस्त को लॉन्च होगा IQOO Z7 Pro 5G 


31 अगस्त को आईक्यू IQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेजन पर टीज किया है. इसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा, 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले,4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC और 4,600mAh की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. फोन की कीमत 25 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है.  


यह भी पढ़ें: iPhone 14 Pro की बैटरी एक साल में हो रही कमजोर! यूजर्स कर रहे शिकायत