Tecno Pova Neo 5G की लॉन्चिंग डेट हुई कन्फर्म, दमदार बैटरी के साथ मिलने वाले हैं ये सभी फीचर्स
Tecno Pova Neo 5G की कीमत की बात करें तो इसकी संभावित कीमत 17,000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसे स्प्रिंट ब्लू और सफायर ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
Tecno Pova Neo 5G Launch Date: टेक्नो अपने नए 5जी फोन Tecno Pova Neo 5G को आज (23 सितंबर 2022) को भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि उनका सस्ता 5G फोन Tecno Pova Neo 5G कल 23 सितंबर को मार्केट में उतरने वाला है. 6000mAh की दमदार बैटरी वाला ये स्मार्ट फोन 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश होगा. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Tecno Pova Neo 5G में मीडियटेक Dimensity 810 प्रोसेसर मिलने वाला है. Tecno Pova Neo 5G में एमोलेड डिस्प्ले भी दी जा रही है. आइए इस फोन के खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
Tecno Pova Neo 5G की कीमत
Tecno Pova Neo 5G की कीमत की बात करें तो इसकी संभावित कीमत 17,000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसे स्प्रिंट ब्लू और सफायर ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
Tecno Pova Neo 5G के Specifications
Tecno Pova Neo 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर और 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी. Tecno Pova Neo 5G एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा. फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलने वाला है साथ ही 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगी. इसके अलावा Tecno Pova Neo 5G में 6.9 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी. Tecno Pova Neo 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी मिलेगी. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. Tecno Pova Neo 5G छह 5G बैंड का सपोर्ट होगा और Wi-Fi 6 भी होगा. अगर आप 5G फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो Tecno Pova Neo 5G आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
iPhone 14 ऐसे दुर्घटना का लगाता है पता, Youtuber ने एक्सिडेंट कराकर बनाई वीडियो