बीते कुछ सालों में टेक्नो इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहा है. टेक्नो मिड रेंज स्मार्टफोन कैटगरी में हमेशा कुछ नया लेकर आता है. टेक्नो अपनी स्पार्क सीरीज के जरिए 6 से 10 हजार के बजट में बड़ी बैटरी, अच्छा डिस्प्ले और शानदार कैमरा पेश करती आई है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टेक्नो ने स्पार्क 7 स्मार्टफोन पेश किया है. टेक्नो ने स्पार्क 7 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है, जबकि स्पार्क 7 स्मार्टफोन का 3GB रैम प्लस 64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा.




स्पार्क 7 स्मार्टफोन 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने स्पार्क 7 स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है. आप स्पार्क 7 स्मार्टफोन के स्पैरुस ग्रीन, मेगनेंट ब्लैक और मॉरपीयूस ब्लू कलर में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं.


अगर आप 8 हजार रुपये से कम के बजट में नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो स्पार्क 7 आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. स्पार्क 7 स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी तो मिलती ही है. इसके साथ ही कंपनी 6.52 इंच का एचडी डिस्प्ले भी ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 16MP डुअल कैमरा के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्पार्क 7 स्मार्टफोन AI पावर चार्जिंग और सेफ चार्जिंग के साथ आता है.


स्पार्क 7 स्मार्टफोन के लॉन्च पर कंपनी के इंडिया के सीईओ अरिजीत ने कहा, ''टेक्नो मेड फोर इंडिया स्मार्टफोन पर फोकस कर रहा है. हमारी रणनीति है कि हम बजट और मिड रेंज कैटगरी में सबसे अच्छी खूबियों वाले स्मार्टफोन पेश करें. काउंटरप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 10 हजार रुपये के बजट में टेक्नो टॉप 5 स्मार्टफोन में जगह बना चुका है.''


6000mAh की बड़ी बैटरी


स्पार्क सीरीज के बाकी स्मार्टफोन की तरह ही स्पार्क 7 स्मार्टफोन की यूएसपी उसकी बड़ी बैटरी है. स्पार्क 7 स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. यह बैटरी 41 दिन का लंबा स्टैंडबाई ऑफर करती है. फोन को एक बार चार्ज करने के बाद आप लगातार 42 घंटे तक बात कर सकते हैं. इतना ही नहीं स्पार्क 7 स्मार्टफोन में 17 घंटे का वेब ब्राउजिंग और 17 घंटे का गेमिंग बैकअप मिलता है. स्मार्टफोन का AI पावर चार्जिंग फीचर इसे ओवरचार्जिंग से बचाता है.


6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले


16.5608


स्मार्टफोन में वीडियो और गेम के अनुभव को स्पेशल बनाने के लिए कंपनी ने स्पार्क 7 में 6.52 इंच यानी साढ़े 16 सेंटिमीटर से बड़ा एचडी प्लस 720 x 1600 रिजॉल्यूशन वाला डॉट नॉच डिस्प्ले इस्तेमाल किया है. शानदार डिस्प्ले में 480 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, जिससे कड़ी धूप में भी आप बेहद आसानी से स्मार्टफोन चला पाएंगे. एचडी प्लस डिस्प्ले की वजह से आपको गेम खेलते हुए बेहतर कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसके साथ ही आपके पास बड़ा डिस्प्ले होने की वजह से वीडियो देखने का मजा भी काफी बढ़ जाएगा.


कमाल के फीचर्स से लैस है 16MP डुअल कैमरा




टेक्नो ने स्पार्क 7 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 16MP डुअल कैमरा के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट भी पेश की है. रियर पैनल का प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल के लेंस के साथ आता है जो कि f/1.8 के लार्ज अपर्चर के फोटो क्लिक करने की क्षमता रखता है. फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा मिलता है, जो कि डुअल फ्लैश से लैस है और बेहद अच्छे फोटो क्लिक करने की खूबी रखता है.


कैमरा की सबसे बड़ी खूबी इसके कमाल के फीचर्स हैं. टेक्नो स्पार्क 7 के कैमरा में टाइम लैप्स, वीडियो बुकेह मोड, स्लो मोशन, स्माइल स्नैपशॉट जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं, जो कि इस स्मार्टफोन को अपने आप में खास बनाने के लिए काफी हैं.


स्मूथ मल्टीटास्किंग और ज्यादा स्टोरेज


स्पार्क 7 स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलती है. खास बात है कि आप स्मार्टफोन की स्टोरेज को एसडी मेमोरी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले स्पार्क 7 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो ए25 (Octa core) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.


सिक्योरिटी का रखा गया है खास ध्यान


कंपनी ने यूजर की सिक्योरिटी को स्पार्क 7 स्मार्टफोन में पूरा महत्व दिया है. सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही स्पार्क 7 स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है. स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है और ये तस्वीरें भी ले सकता है, अलार्म डिसमिस कर सकता है और कॉल उठा सकता है.


स्पार्क 7 स्मार्टफोन को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें