Tecno Spark 9 लॉन्च, कम कीमत में मिली 11 जीबी रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
Tecno Spark 9 फोन को 4 जीबी रैम वेरिएंट में 3 जीबी वर्चुअल रैम के साथ कुल 7 जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा, 6 जीबी रैम वेरिएंट में 5 जीबी वर्चुअल रैम के साथ कुल 11 जीबी रैम सपोर्ट दिया जाता है.
Tecno Spark 9 Launch: Tecno Spark 9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. फोन की पहली बिक्री 23 जुलाई 2022 को शुरू होगी. Tecno Spark 9 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amzon India) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फोन में कुल 11 जीबी रैम सपोर्ट के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा रहा है. Tecno Spark 9 स्मार्टफोन इनफिनिटिव ब्लैक, स्काई मिरर, ग्लेशियर व्हाइट और विटैलिटी ग्रीन में पेश किया जा रहा है.
Tecno Spark 9 के Specifications
- Tecno Spark 9 स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले और 720/1612 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है.
- Tecno Spark 9 फोन की स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में 480 nits का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है.
- Tecno Spark 9 फोन को 4 जीबी रैम वेरिएंट में 3 जीबी वर्चुअल रैम के साथ कुल 7 जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा, 6 जीबी रैम वेरिएंट में 5 जीबी वर्चुअल रैम के साथ कुल 11 जीबी रैम सपोर्ट दिया जाता है.
- Tecno Spark 9 स्मार्टफोन के रियर में 13MP AI इन्हैंस ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि ड्यूल फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है. जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
- Tecno Spark 9 फोन में AI पोर्टेट ब्यूटी, एचडीआर, वाइड सेल्फी, एआर शूट, फिल्टर, बोकेह इमेज, टाइम लैप्स कैमरा मोड्स मिलते हैं.
- Tecno Spark 9 फोन में ऑक्टा-कोर Helio G37 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है.
- Tecno Spark 9 फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड HIOS 8.6 पर चलता है.
- Tecno Spark 9 फोन का डायमेंशन 164.57/76/8.95mm है.
- बैटरी की बात करें तो बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
- Tecno Spark 9 स्मार्टफोन में 3 स्लॉट मिलते हैं. इसमें एक ड्यूल नैनो सिम, एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है.
- Tecno Spark 9 फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 2 जीएसएम, 3G WCDMA, 4G FDD LTE, 4G TDD LTE सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा वाई-फाई 2.4&5G, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, जीएनएसएस कनेक्टिविटी की सुविधा है.
Tecno Spark 9 की कीमत
Tecno Spark 9 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. फोन की पहली बिक्री 23 जुलाई 2022 को शुरू होगी. Tecno Spark 9 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amzon India) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Tips: कौन-सा Power Bank खरीदना चाहिए? कंफ्यूजन दूर करने के लिए पढ़ें यह खबर