Nothing Phone 1 Pre Booking : Nothing Phone (1) की लॉन्चिंग 16 जुलाई को होने वाली है. लेकिन लॉन्च से पहले ही Nothing Phone (1) ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ है. Nothing कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) ने ट्विटर पर ट्वीट करके यह जानकारी दी कि Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग ने 1 लाख के आंकड़े को पार कर दिया है. सूचना मिली है कि फोन को प्री-आर्डर इनवाइस सिस्टम (invoice system) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आप भी नथिंग फोन 1 को प्री बुक करना चाहते हैं, तो 30 जून तक कर सकते हैं.
Nothing Phone 1 को कैसे करें प्री बुक?
Nothing Phone 1 को बुक करने के लिए आपको in.nothing.tech पर जाना होगा. इसके बाद प्री-बुकिंग सेक्शन में जाकर Learn More पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जब आप Jion the Waitlist पर क्लिक करेंगे, तो आपको गूगल या फिर नथिंग अकाउंट से लॉगइन करने को बोला जाएगा. लोग इन करने के बाद आप नथिंग फोन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अब फोन को बुक करने के लिए आपको 2000 रुपये जमा करने होंगे. बाद में, यह 2000 रुपये फोन की कीमत में जुड़ जायेंगे.
Nothing Phone 1 की संभावित कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक Nothing Phone 1 की कीमत लगभग 40,000 रुपये हो सकती है. या यूं कहिए 40,000 रुपए के आस पास हो सकती है.
Nothing Phone 1 के संभावित फीचर्स
- Nothing Phone(1) स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले सपोर्ट दिया जा सकता है. Nothing Phone(1) स्मार्टफोन 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है. इसके अलावा
- Nothing Phone(1) स्मार्टफोन में को फ्लैट पैनल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है.
- Nothing Phone (1) स्मार्टफोन के फ्रंट में एक 16MP कैमरा दिया जा सकता है.
- Nothing Phone(1) स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. इसके अलावा एक 16MP सेकेंड्री कैमरा दिया जा सकता है.
- पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.
- Nothing Phone(1) स्मार्टफोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Qualcomm Snapdragon 778G+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- Nothing Phone(1) स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है.
- Nothing Phone(1) स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड Nothing OS ऑउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ सकता है. इसे अलावा Nothing Phone (1) स्मार्टफोन Glyph इंटरफेस सपोर्ट के साथ आएगा.
Poco F4 5G : 4,000 रुपये की छूट के साथ पोको F4 5G की कल है पहली सेल