नई दिल्ली: साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है और कई लोग नई साल में नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है और आप बढ़िया फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो बाजार में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. तमाम कंपनियां नई साल में स्मार्टफोन खरीदने पर छूट भी दे रही हैं. ऐसे में आपके लिए स्मार्टफोन खरीदने का यह सुनहरा मौका हो सकता है. आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जिनके फीचर्स जबरदस्त हैं और कीमत भी 20,000 रुपए से कम है.
Realme Narzo 20 Pro
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जिस पर मूवीज का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है. एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज है. फोन में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP रियर कैमरे का सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 4500mAh की दमदार बैटरी है. ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन की कीमत 14,999 रुपए है.
Motorola One Fusion+
मोटोरोला के स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में धूम मचा रहे हैं. नए साल में कंपनी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन ऑफर कर रही है. इसके वन फ्यूजन प्लस फोन में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज है. फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. यह Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर से लैस है. कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP + 8MP + 5MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16MP का शानदार फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है. ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन की कीमत 17,499 रुपए है.
Redmi Note 9 Pro Max
शाओमी के रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 720G के साथ 8nm octa core प्रोसेसर है. इसमें चार कैमरों का दमदार रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा है. इन कैमरों में कई एडवांस मोड दिए गए हैं. फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन की कीमत 18,499 रुपए है.
POCO X2
बाजार में पोको कंपनी के कई ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जो आपके बजट में फिट बैठ सकते हैं. इनके फीचर्स भी शानदार हैं. इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. कंपनी स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज ऑफर कर रही है. इसमें Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें, तो इसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 20MP + 2MP के दो कैमरे का सेटअप है. स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी है. ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन की कीमत 15,999 रुपए है.