Samsung Galaxy M52 5G New Price in India: भारत में सैमसंग गैलेक्सी M52 5G की कीमत में बदलाव हुआ है. यह बदलाव आपके लिए अच्छा है क्योंकि कीमत घटी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी. Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है. दोनों वेरिएंट की कीमत को 10 हजार रुपये तक सस्ता कर दिया गया है. Samsung Galaxy M52 5G सैमसंग का काफी पॉपुलर फोन है और कीमत में कटौती करके कंपनी ने बड़ा दांव खेला है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy M52 5G में क्या खास है और इसकी नई कीमत क्या है?


Samsung Galaxy M52 5G के फीचर्स



  • Samsung Galaxy M52 5G 6.7-इंच सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले Full HD + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

  • इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

  • स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा मिलता है. वहीं, पीछे की तरफ, गैलेक्सी M52 5G में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है.

  • Samsung Galaxy M52 5G स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ आता है. 

  • Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन 4GB वर्चुअल रैम एक्सटेंशन के साथ 6GB या 8GB रैम विकल्प के साथ आता है.NSamsung Galaxy M52 5G के दोनों वेरिएंट 128GB की बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ मौजूद हैं.

  • Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Samsung Galaxy M52 5G की नई कीमत


Samsung Galaxy M52 5G 6GB + 128GB वेरिएंट को 28,999 रुपए और 8GB + 128GB वेरिएंट को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब कीमत में कटौती के बाद, दोनों ऑप्शन्स 20,999 रुपये और 21,999 रुपये में मिल रहे हैं. यह संशोधित मूल्य अब तक केवल रिलायंस डिजिटल स्टोर पर दिखाई दे रहे हैं. स्मार्टफोन के 6GB और 8GB के ऑप्शंस सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में लिस्टेड हैं.


Xiaomi 12T : Xiaomi का यह स्मार्टफोन 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज, यहां जानें इसकी लॉन्चिंग डिटेल्स