बड़े काम के हैं ये 3 स्मार्टफोन एप, अभी कर लें डाउनलोड
बहुत से लोग इन एप को इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन इनके जरिए आप सरकार की कई योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस एप को इस्तेमाल करना होगा.
नई दिल्लीः अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपने अपने फोन में कई एप डाउनलोड किए होंगे. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से प्ले स्टोर या अन्य एप स्टोर से एप्स को डाउनलोड करते हैं. आज हम आपको 3 ऐसे सरकारी एप के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपने अब तक डाउनलोड नहीं किया, तो कर लीजिए. इन एप को डाउनलोड करके आप कई तरह के फायदे उठा सकते हैं. चलिए इन एप के बारे में जान लेते हैं.
Aarogya Setu
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आरोग्य सेतु एप को सरकार ने बनवाया था. कई सरकारी दफ्तरों में तो इस एप के बिना एंट्री भी नहीं मिलती है. इस एप से आप अपने आस-पास के इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या के बारे में जान सकते हैं. इस एप में कुछ आसान सवालों के जवाब देकर आप अपना हेल्थ असेसमेंट भी कर सकते हैं. इसमें भारत सरकार के कोरोना से जुड़ी एजेंसियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
UMANG
उमंग एप के जरिए आप ईपीएफओ (EPFO), डिजीलॉकर से लेकर गैस और बिजली के पेमेंट जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. इस एप के जरिए आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस एप के जरिए आप कई योजनाओं में आवेदन तक कर सकते हैं. अगर आपने अब तक इस एप को डाउनलोड नहीं किया है, तो अभी डाउनलोड कर इंस्टॉल करें और इसका भरपूर लाभ उठाएं.
mParivahan
इस एप पर आप अपने वाहन के सभी जरूरी दस्तावेजों और ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी स्टोर कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप वाहन का रजिस्ट्रेशन समेत कई सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. इस एप के जरिए आप किसी भी पुराने वाहन को खरीदने से पहले उसकी पूरी डिटेल इस पर देख सकते हैं. इसके अलावा भी इसमें कई सुविधाएं मिलती हैं.