सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए ये 5 स्मार्टफोन हैं ‘बेस्ट’, कीमत भी 20 हजार रुपए से कम
इस समय बाजार में सभी रेंज के स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई फोन चुन सकते हैं. इन सभी स्मार्टफोन्स के कैमरे बढ़िया क्वालिटी के हैं.
नई दिल्लीः युवाओं में इन दिनों सेल्फी का जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. तमाम स्मार्टफोन कंपनियां भी इस बात को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट बना रही हैं. आजकल लोगों का स्मार्टफोन के कैमरे पर फोकस रहता है. यही कारण है कि बाजार में तीन, चार प्राइमरी कैमरों के साथ बेहतरीन सेल्फी कैमरा वाले फोन्स का दबदबा है. आज आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिनके प्राइमरी कैमरा सेटअप से लेकर फ्रंट कैमरा तक जबरदस्त है. इन फोन्स की कीमत भी 20 हजार रुपए से कम है और फीचर्स जबरदस्त हैं.
Poco X3
पोको के इस फोन की कीमत 15,999 रुपए है. इस फोन में 64MP+13MP+2MP+2MP के चार प्राइमरी कैमरे का सेटअप है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 20 MP का जबरदस्त सेल्फी कैमरा है. इसमें सेल्फी के लिए कई मोड दिए गए हैं. 6.67 इंच की डिस्प्ले वाले फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है.
Realme 7 Pro
रियलमी के इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है. इस फोन में 64MP+8MP+2MP+2MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 6.4 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन की बैटरी 4500 mAh की है और इस फोन के कैमरे कम रोशनी में भी साफ फोटो कैप्चर कर सकत हैं.
Samsung Galaxy M31s
सैमसंग के इस फोन की कीमत 19,499 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 64MP+12MP+5MP+5MP का प्राइमरी कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस कैमरे से आप बेहतरीन क्वालिटी की फोटोज क्लिक कर सकते हैं. 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Motorola One Fusion +
मोटोरोला के इस फोन की कीमत 17,499 रुपए है. बजट स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में मोटोरोला का यह फोन काफी बढ़िया है. इस स्मार्टफोन में 64MP+8MP+5MP+2MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कम लाइट में आप नाइट मोड ऑन कर अच्छी फोटोज ले सकते हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Redmi Note 9 Pro Max
रेडमी के इस फोन की कीमत 16,499 रुपए है. इसमें 64MP+8MP+5MP+2MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 6.67 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन की बैटरी 5020mAh की है. इसमें दिन और रात में फोटो खींचने के लिए अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल कर किसी भी समय बेहतरीन फोटो लिए जा सकते हैं.