नई दिल्लीः आज के दौर में स्मार्टफोन का महत्व काफी बढ़ गया है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी करते हैं. यही वजह है कि बाजार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा है. आज आपको बताएंगे कि भारतीय बाजार में इस वक्त कौन से 5G स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में भी आपको बताएंगे.


APPLE IPHONE 12


एप्पल का आईफोन 12 बीते अक्टूबर में लॉन्च हुआ था. इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले और Hexa-core Apple A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 12+12 MP के दो कैमरों का रियर सेटअप है और 12 MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 2775 mAh की बैटरी है. इस आईफोन की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 79,900 रुपए है.


OnePlus 8 Pro


वनप्लस का यह फोन अप्रैल 2020 में लॉन्च हुआ था. इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले है. यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है. स्मार्टफोन में Octa-core Qualcomm® Snapdragon™ 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम है. स्मार्टफोन में 48+8+48+5 MP के रियर कैमरे का सेटअप और 16 MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन की कीमत 54,999 रुपए है.


Samsung Galaxy Note20 Ultra


सैमसंग का यह फोन अगस्त 2020 में लॉन्च हुआ था. इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की स्क्रीन और यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है. इस फोन में Octa-core Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 108+13+12 MP का रियर कैमरा सेटअप और 40 MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन की रैम 12GB है. इसकी कीमत 1,04,999 रुपए है.


Xiaomi Mi 10


शाओमी का यह फोन अप्रैल 2020 में लॉन्च हुआ था. इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन है और यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में GHz Octa-core Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. 8GB रैम वाले इस स्मार्टफोन में 108+13+2+2 MP का रियर कैमरा सेटअप और 20 MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन की कीमत 44,999 रुपए है.


भारत में TikTok बैन होने के बाद 2020 में इन देसी शॉर्ट वीडियो एप्स की रही धूम