एक्सप्लोरर
कोरोना से जंग में और लॉकडाउन के बीच काम में मदद करेंगी ये 6 सरकारी ऑफिसियल एप्स
डिजिटल इंडिया के तहत केंद्र सरकार ने अपनी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरह की ऐप लॉन्च की हैं. अब इनमें से कई ऐप कोरोना से जंग में और लॉकडाउन के दौरान लोगों को आसानी से सेवा पहुंचाने में मदद कर सकती हैं.
![कोरोना से जंग में और लॉकडाउन के बीच काम में मदद करेंगी ये 6 सरकारी ऑफिसियल एप्स these 6 government mobile apps can help during lockdown & in fight against covid-19 कोरोना से जंग में और लॉकडाउन के बीच काम में मदद करेंगी ये 6 सरकारी ऑफिसियल एप्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/20140329/digital-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही 'डिजिटल इंडिया' का नारा दिया था. इसको बढ़ावा देने के लिए तब सरकार ने कई सरकारी सेवाओं के लिए मोबाइल ऐप्स भी लॉन्च की थीं. अब इनमें से ही कुछ ऐप्स कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आम जनता के लिए बेहद कारगर साबित हो सकती हैं. केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हाल ही में एक पोस्ट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि ये 6 ऐप आम जनता को मौजूदा दौर में काफी मदद पहुंचाएंगी. जानते हैं इन 6 ऐप के बारे में-
आरोग्य सेतु (Aarogya Setu)
देश में कोरोनावायरस संक्रमण फैलने के बाद इस ऐप को लॉन्च किया गया था. इसका मकसद है आम लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे से आगाह करना. ये ऐप यूजर्स के मोबाइल लोकेशन और ब्लूटूथ डेटा की मदद से ये पता लगाती है कि कहीं कोई यूजर कोरोना संक्रमित क्षेत्र या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया. इसके अलावा ये लगातार कोरोना से जुड़े सरकारी अपडेट उपलब्ध कराती है. इसके अलावा लॉकडाउन की स्थिति में भी ये ऐप यात्रा के दौरान पास के तौर पर काम आ रही है. ऐप के लगभग 10 करोड़ यूजर्स हैं.
भीम यूपीआई (BHIM UPI)
भीम यूपीआई ऐप दिसंबर 2016 में लॉन्च हुई थी. नवंबर 2016 में लागू हुई नोटबंदी के बाद मोबाइल पेमेंट को बढ़ावा देने और इसे आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इसे लॉन्च किया था. इसकी मदद से बड़े स्टोर्स से लेकर छोटी दुकानों और यहां तक कि टैक्सी-ऑटो में भी कैशलेस पेमेंट आसान हुआ. लॉकडाउन के दौर में भी इसका इस्तेमाल बेहद अहम है.
उमंग ऐप (Umang)
इसे अपने आप में एक 'सुपर ऐप' कह सकते हैं. ये ऐप भारत सरकार और राज्य सरकारों से जुड़ी कई अहम सेवाओं का एक बड़ा ठिकाना है. इसको डाउनलोड कर यूजर्स आधार, पैन, पीएफ, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई सेवाओं का सीधे-सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना समेत बड़ी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. साथ ही कई बड़ी ऐप भी इस 'सुपर ऐप' में मिल सकती हैं.
आयुष संजीवनी ऐप (Ayush Sanjivani)
आयुष यानी आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार की ये ऐप इसी महीने लॉन्च की गई थी. इस ऐप को केंद्रीय आयुष मंत्रालय और इलेक्टॉनिक्स-इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने मिलकर डेवलप किया है. ये ऐप कोरोना के खिलाफ आयुष मंत्रालय के सुझावों और प्रयासों के साथ ही सलाह भी देती है.
जन औषधि सुगम ऐप (Jan Aushadhi Sugam)
नाम से ही साफ है कि ये ऐप लोगों तक दवाईयों की आसान पहुंच के लिए बनाई गई है. ये ऐप जेनेरिक दवाओं की जानकारी और कम कीमत पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में उनकी उपलब्धता के बारे में बताती है. इस ऐप की मदद से आप ये भी पता लगा सकते हैं कि आपका नजदीकी जन औषधि केंद्र कहां पर है.
ई-ग्राम स्वराज (E-Gram Swaraj)
ये ऐप अप्रैल में ही लॉन्च हुई थी. इस ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य लोकतंत्र की सबसे छोटी ईकाई यानी पंचायती राज में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने और ग्रामीण इलाकों में लोगों को सशक्त बनाना है. इस ऐप की मदद से ग्रामीण अंचलों में लोगों की जरूरतों और क्षेत्र की अपेक्षाओं के आधार पर विकास कार्य करना सरकार का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें
बंद हुआ Reliance Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अब इस कंपनी का होगा सबसे सस्ता प्लान
2000 रुपये से भी कम कीमत में आते हैं ये बेस्ट वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स, जानें इनकी खासियत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)