एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चोरी करते हैं ये 9 Apps, लाखों बार किया गया है इन्हें इंस्टॉल
ये 9 एप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. ये एप्स दावा करते हैं यूजर्स का डेटा सुरक्षित रखने का लेकिन हकीकत में इससे बिल्कुल उल्टा काम करते हैं.
![एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चोरी करते हैं ये 9 Apps, लाखों बार किया गया है इन्हें इंस्टॉल These 9 apps steal the data of Android users they have been installed millions of times एंड्रॉयड यूजर्स का डाटा चोरी करते हैं ये 9 Apps, लाखों बार किया गया है इन्हें इंस्टॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/bdd6ef9dcf55fe1187dc38104d5a1a1e_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपके स्मार्टफोन का डाटा हमेशा हैकर्स के निशाने पर रहता है. आपको डाटा सुरक्षा के लिए लगातार अलर्ट रहना पड़ेगा. हाल ही में 10 एप्स का पता चला है जो फेसबुक यूजर्स के लॉगिन और पासवर्ड डेटा को चुरा लेते हैं. इन्हें लाखों बार इंस्टॉल भी किया जा चुका है.
इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 9 एप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. ये दावा करते हैं यूजर्स का डेटा सुरक्षित रखने का लेकिन हकीकत में इससे बिल्कुल उल्टा काम करते हैं.
कैसे चला इनका पता
drweb.com की वेबसाइट है, जो एंटीवायरस बनाने का काम करती है. इनके एंटीवायरस में मालवेयर एनालिसिस करने का सिस्टम है. इस सिस्टम से डेटा चोरी करने वाले एप्स का पता चला है. शिकायत किए जाने के बाद गूगल ने इन 9 मालवेयर ऐप्स को रिमूव कर दिया है.
ये हैं डाटा चोरी करने वाले 9 एप:
PIP फोटो
- इमेज एडिटिंग इस एप को लिल्लिएंस( Lillians) ने डेवलप किया है.
- 50 लाख से ज्यादा बार एंड्रॉयड फोन पर इंस्टॉल किया जा चुका है.
प्रोसेसिंग फोटो
- चिकनबुरामिल्टन द्वारा डेवलप यह फोटो एडिटिंग ऐप है.
- एंड्रॉयड फोन में 50 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है.
Rubbish Cleaner
- एंड्रॉयड फोन के परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए इस एप का इस्तेमाल होता है.
- इसे SNT।rbcl ने डेवलप किया है.
- 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Horoscope Daily
- यह एप HscopeDaily momo द्वारा डेवलप किया गया है.
- 10 लाख से ज्यादा बार एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल किया गया है.
Inwell Fitness
- यह फिटनेस एप है. इसे 5,000,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
App Lock Keep
- Sheralaw Rence ने इसे डेवलप किया है और यह एप फोन में इंस्टॉल अन्य ऐप्स को लॉक करने का ऑप्शन देता है.
- 5,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
Lockit Master
- इसे Enali mchicolo ने डेवलप किया है।
- 5,000,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
Horoscope Pi
- इसे Talleyr Shauna ने डेवलप किय है.
- 1000 बार डाउनलोड किया जा चुका है.
App Lock Manager
- इस एप को Implummet col ने डेवलप किया.
- हालांकि इस एप को सिर्फ 10 बार ही डेवलप किय गया है.
यह भी पढ़ें:
नीतीश कुमार ने की JDU के मंत्रिमंडल में शामिल होने की पुष्टि, कहा- जो पीएम मोदी चाहेंगे, वही होगा
राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- ‘मित्रों’ वाला राफ़ेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है....
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)