लोग अपने काम की हर चीज आजकल मोबाइल में रखते हैं. फिल्मों की टिकट से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक मोबाइल में स्टोर होता है. आजकल डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए भी मोबाइल खूब यूज होने लगा है. ऐसे में हैकर्स की नजर भी मोबाइल तक आ पहुंची है. वो मालवयेर या वायरस के जरिये मोबाइल को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं. अगर फोन में मालवेयर आ गया तो यह बड़ा नुकसान कर सकता है. आइये जानते हैं कि फोन में वायरस होने का पता कैसे लगेगा. 


लगातार पॉप-अप एड आना


अगर फोन में लगातार पॉप-अप एड आ रही हैं और उन्हें स्क्रीन से हटाना मुश्किल हो रहा है तो यह मालवेयर के कारण हो सकता है. इन एड पर क्लिक करने से फोन में मौजूद निजी जानकारियां गलत हाथों में पड़ सकती हैं. 


बिना किसी कारण बिल बढ़ जाना


अगर बिना किसी अतिरिक्त सर्विस लिए आपके फोन का बिल बढ़ गया है तो सतर्क हो जाने की जरूरत है. कई बार क्रैमिंग के चलते बिल बढ़ जाता है. क्रैमिंग का मतलब है कि कोई थर्ड-पार्टी कंपनी आपसे ऐसी सर्विस के पैसे वसूल लेती है, जिसका यूज आपने किया भी नहीं होता. मालवेयर के जरिये यह काम किया जा सकता है.


जल्दी बैटरी डिस्चार्ज होना


मालवेयर होने की एक निशानी बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज भी होना है. कई मालवेयर बैकग्राउंड में अलग-अलग टास्क करते रहते हैं. इससे बैटरी जल्दी ड्रेन होती है. इसी तरह अगर फोन सामान्य स्थिति में ज्यादा गर्म हो रहा है तो भी यह मालवेयर के कारण हो सकता है.


फोन की स्पीड धीमी होना


अगर फोन में मालवेयर है तो फोन की काम करने की गति कम हो जाएगी. दरअसल, मालवेयर फोन के कंपोनेंट से बहुत काम लेते हैं. ऐसे में फोन के बाकी टास्क धीमे हो जाते हैं और कई बार तो टास्क क्रैश भी होते हैं.


फोन में अनचाही ऐप आ जाना


कई बार कोई ऐप डाउनलोड करते समय उसके साथ मालवेयर भी डाउनलोड हो जाता है, जो फोन में अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल कर देता है. इसिलए ऐप लिस्ट पर नजर रखें और कोई अनचाही ऐप इंस्टॉल्ड है तो उसे ओपन न करें.


ये भी पढे़ें-


ये काम किए तो फट सकती है फोन की बैटरी, भूलकर भी न करें ये गलतियां