इन बजट Smartphone में मिल रहे हैं ‘जबरदस्त’ कैमरे, कीमत 10 हजार रुपए से कम
इन फोन में आपको ट्रिपल कैमरे तक मिल रहे हैं. साथ ही कई फोन में सेल्फी के लिए ब्यूटी मोड, एचडीआर, पोट्रेट मोड, नाइटस्केप, टाइम-लैप्स और स्लो-मोशन जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.
आज के दौर में स्मार्टफोन (Smartphone) कंपनियों के बीच बेहतर फीचर्स देने की दौड़ चल रही है. बाजार में मौजूद तमाम कंपनियां लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित किया जा सके. वैसे तो वर्तमान समय में बाजार में कई ऐसे फोन्स उपलब्ध हैं, जिनका कैमरा 64 MP तक है, लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा है. महंगे स्मार्टफोन को कई लोग खरीदने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में कई कंपनियां कम कीमत में बेहतर कैमरे वाले स्मार्टफोन ऑफर कर रही हैं. आज आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनके कैमरे काफी बढ़िया हैं और कीमत भी 10 हजार रुपए से कम है. हालांकि ये सभी स्मार्टफोन 4G हैं.
Infinix Hot 10 (कीमत- 9,999 रुपए)
इनफिनिक्स कंपनी कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश कर रही है. इसकी वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित भी हो रहे हैं. Infinix Hot 10 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की HD डिस्प्ले है. ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 70 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. Infinix Hot 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और लो लाइट सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा है.
Realme C12 (कीमत- 8,999 रुपए)
Realme C12 एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है. इसमें 2.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है, जिसके सिंगल वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है. फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP है, सेकेंडरी कैमरा 2MP है और तीसरा कैमरा भी 2MP है. कैमरे में यूजर्स को ब्यूटी मोड, एचडीआर, पोट्रेट मोड, नाइटस्केप, टाइम-लैप्स और स्लो-मोशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा है.
Realme Narzo 20A (कीमत- 8,499 रुपए)
यह Realme Narzo 20 सीरीज़ का सबसे किफायती स्मार्टफोन है. फोन में 6.5 इंच का मिनीड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है. 3GB और 4GB RAM के वैरिएंट में उपलब्ध है. स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें HD सेल्फी कैमरा है. पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है.
Nokia C3 (2020) (कीमत- 7,499 रुपए)
Nokia C3 में Unisoc sc9863a प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 5.99-इंच की HD + डिस्प्ले है. Nokia C3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें 3040 mAh की रिमूवेबल बैटरी है. Nokia C3 2G नेटवर्क पर 50 घंटे तक का टॉक टाइम, 3G नेटवर्क पर 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 4G पर 22 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकता है.
Xiaomi Redmi 9A (कीमत- 6,799 रुपए)
Redmi 9A में 6.53-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसमें एक वॉटरड्रॉप डिज़ाइन है. फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हेलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसका अपर्चर f / 2.2 है. सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जिसका अपर्चर f / 2.2 है. रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट भी है. Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. 2GB और 3GB रैम वाले फोन की कीमत अलग है.