साल 2020 कोरोना महामारी के कारण इंडस्ट्रीज के लिए अच्छा नहीं रहा. तमाम इंडस्ट्री को अपना कारोबार बंद करना पड़ा. हालांकि इस दौर में भी मोबाइल कंपनियों ने अपने बिजनेस को चालू करने के साथ कई ऐसे फीचर्स लॉन्च किए, जो अनोखे हैं. ये अब तक अपनी श्रेणी में यूनीक फीचर हैं, जो किसी और फोन में नहीं हैं. आज आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे.
Samsung Galaxy M51 और Samsung Galaxy S20 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी M51 स्मार्टफोन भारत में 7000mAh की बैटरी वाला पहला और अब तक का एकमात्र स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है. इसकी कीमत करीब 22,999 रुपए है. वहीं Samsung Galaxy S20 Ultra भारत में 108MP सेंसर के साथ 100X जूम पेश करने वाला पहला फोन है. स्मार्टफोन में 6.9 इंच की QHD + डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है.
Apple iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max
Apple iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max LiDAR (लाइट डिटेक्शन और रेंजिंग) स्कैनर के साथ आने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन हैं जो प्रकाश की दूरी को मापने में मदद करते हैं और एक दृश्य की पिक्सेल गहराई की जानकारी का उपयोग करते हैं. यह तेजी से अधिक यथार्थवादी एआर अनुभवों को वितरित करता है और कम रोशनी वाले दृश्यों में ऑटोफोकस को बेहतर बनाता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है जिसमें 12MP वाइड, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस शामिल है. इसकी कीमत करीब 1,19,900 रुपए है.
Realme X50 Pro सुपरडार्ट 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो स्मार्टफोन को 35 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज करने का दावा करता है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 6.44-इंच सुपर AMOLED 90Hz डिस्प्ले है. इसकी कीमत 39,999 रुपए से शुरू होती है.
Vivo X50 Pro
वीवो X50 प्रो भारत में पहला स्मार्टफोन है जिसे जिम्बल-जैसी इमेज स्टेबिलाइजेशन (Gimbal stabilization) तकनीक के साथ लॉन्च किया गया है, जो न केवल इमेज और वीडियो में झटकों को कम करने में मदद करता है, बल्कि कम रोशनी वाली फोटोग्राफी में भी सुधार करता है. फोन 48MP क्वाड रियर कैमरा से लैस है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर चलता है. इसकी कीमत 49,990 रुपए है.