एक्सप्लोरर
Advertisement
Lava Blaze : 7 जुलाई को लॉन्च होगा लावा का यह स्मार्टफोन, कुल 10,000 रुपये है कीमत
Lava Blaze को 7 जुलाई को लांच किए जाने की तैयारी चल रही है. लॉन्चिंग के खुलासे के साथ Lava Blaze के कुछ आधिकारिक फीचर्स सामने आए हैं, तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से संभावित फीचर्स का भी खुलासा हुआ है.
Lava Blaze Smartphone: भारतीय ब्रांड लावा का नया स्मार्टफोन Lava Blaze कई दिनों से चर्चा में है. अब कम्पनी ने इसकी लांच डेट का खुलासा कर दिया है. Lava Blaze को 7 जुलाई को लांच किए जाने की तैयारी चल रही है. लॉन्चिंग के खुलासे के साथ Lava Blaze के कुछ आधिकारिक फीचर्स सामने आए हैं, तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से संभावित फीचर्स का भी खुलासा हुआ है. यहां हम आपको इन आधिकारिक और संभावित फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं
Lava Blaze के आधिकारिक फीचर्स
- Lava Blaze के लिए शुरू से खबरें सामने आ रही थी कि यह 5G फोन होगा, लेकिन लावा के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ये स्पष्ट किया कि लावा ब्लेज़ एक 4G स्मार्टफोन ही होगा.
- lava के इस नए स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा था कि ये एक प्रीमियम डिजाईन वाला फोन होगा. अब लावा ने अपने ट्विटर पर नए फोन से जुड़े कुछ वीडियो साझा किये हैं. इससे पता चलता है कि फोन के बैक में ग्लास पैनेल जैसा कुछ दिया गया है. साथ ही ये भी पता चल रहा है कि यह एक चमक वाला स्मार्टफोन है.
- Lava ने साझा किए वीडियो में फोन के तीन रंग स्काई ब्लू ,रेड और ब्लैक कलर दिखाए हैं. हालाँकि इनके अलावा कोई और रंग भी हो सकता है.
- Lava के द्वारा साझा किए वीडियो से ये साफ़ हो गया है कि यह एक ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन होगा. कैमरे के साथ पीछे फ़्लैश भी दिखाई गई है.
- कंपनी ने घोषणा की है कि Lava Blaze सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये या उसके नीचे ही रहेगी.
Lava Blaze के संभावित फीचर्स
- कंपनी Lava Blaze को Unisoc chipset के साथ पेश कर सकती है.
- Lava Blaze फोन में 8 GB की रैम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इस फोन में expandable मेमोरी का विकल्प भी दिया जा सकता है.
- Lava Blaze फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन हो सकती है जिससे LCD डिस्प्ले मिलने का अनुमान है. फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है.
- Lava Blaze फोन में 5,000 mah की बैटरी मिल सकती है. इसके साथ ही फोन में 30 W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
WhatsApp Update: व्हाट्सएप लाया नया अपडेट, अब यूजर्स 2 दिन बाद भी डिलीट कर पाएंगे मैसेज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion