Samsung Galaxy M13 5G : Samsung जल्द ही Samsung Galaxy M13 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है. संभावना है कि Samsung M13 5G में MediaTek Dimensity SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन 3 कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन और 269ppi पिक्सल डेनसिटी मिल सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे पहले यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा जा चुका है.


Samsung Galaxy M13 5G के फीचर्स



  • रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच की LCD टचस्क्रीन HD+ रेजॉल्यूशन और 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है.

  • Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 द्वारा 2.2Gz क्लॉक स्पीड दी जा सकती है.

  • बैटरी की बात करें, तो Samsung Galaxy M13 5G में 5,000mAh की बैटरी के साथ 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.

  • Samsung Galaxy M13 5G को 4GB RAM के साथ 64GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6GB RAM के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है.

  • Samsung Galaxy M13 5G में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक के स्टोरेज में विस्तार किया जा सकता है.

  • Samsung Galaxy M13 5G में 11 5G बैंड सपोर्ट आने की बात कही जा रही है.

  • Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है. 

  • Samsung Galaxy M13 5G के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

  • Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शन में भारत लॉन्च हो सकता है.


रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy M13 5G को US FCC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर स्पॉट किया गया था. स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर मॉडल नंबर SM-M135M के साथ लिस्ट किया गया था. इसके अतिरिक्त Samsung Galaxy M13 5G और Samsung Galaxy M13 दोनों के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.


 


World's Slimmest Soundbar : Samsung का यह सबसे पतला Soundbar आपको देगा धमाल एक्सपीरियंस