TECNO POVA 3 : टेक्नो के नए फोन TECNO POVA 3 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो हो चुकी है. 20 जून यही वो तारीख है, जब TECNO POVA 3 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. TECNO POVA 3 को आप अमेजन पर जाकर आसानी से अपना बना सकते हैं. अमेजन पर TECNO POVA 3 का लैंडिंग पेज भी लाइव हो चुका है. लिस्टिंग के मुताबिक TECNO POVA 3 में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है, जिसके साथ 33वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा


TECNO POVA 3 के फीचर्स



  • TECNO POVA 3 के साथ 11 जीबी तक की रैम मिलेगी, जिसमें 5 जीबी तक वर्चुअल रैम शामिल है और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है.

  • TECNO POVA 3 के साथ तीन रियर कैमरे मिलने वाले हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा.

  • टेक्नो के TECNO POVA 3 में आपको मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिलेगा.

  • TECNO POVA 3 में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है.

  • TECNO POVA 3 के साथ बेहतर गेमिंग के लिए 4डी वाइब्रेशन और जेड एक्सिस लिनियर मोटर दिया जा रहा है.

  • TECNO POVA 3 में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिल रहा है.

  • बैटरी की बात करें, तो TECNO POVA 3 में बैटरी को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है.

  • Tecno Pova 3 Android 11 पर काम करेगा.

  • Tecno Pova 3 को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया गया है.

  • कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.


Best Selling Scooters : यहां जाने मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका, किसके सर है सबसे ज्यादा बिकने का ताज


5G Services in India : इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेंगी 5G सेवाएं, जांच लो आपका शहर लिस्ट में है या नहीं