Realme C30 Launch : Realme लगातार नए नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. अब Realme भारतीय मार्केट में अपनी C सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इस फोन का नाम Realme C30 हो सकता है. इस फोन को 20 जून को लॉन्च किया जा रहा है और इसका लाइव इवेंट 20 जून को दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. लॉन्च इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा Realme ने यह भी कहा है कि Realme C30 अपने वर्टिकल स्ट्राइप डिजाइन को स्पोर्ट करेगा. साथ ही यह अपनी कैटेगरी का सबसे पतला फोन होने वाला है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि Realme C30 एक अपग्रेडेड कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जाएगा.



Realme C30 के फीचर्स



  • Realme C30 में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है.

  • Realme C30 में यूनिसोक चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है.

  • कैमरा की बात करें, तो Realme C30 में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

  • Realme C30 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है.

  • Realme C30 का वजन 181 ग्राम होने की उम्मीद है


Realme C30 की संभावित कीमत


Realme C30 के दो वेरिएंट्स में लांच होने की उम्मीद है. इसमें 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम दी जा सकती है. वहीं, 32 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. फोन को बैंबू ग्रीन, डेनिम ब्लैक और लेक ब्लू में लॉन्च किया जा सकता है. फोन की कीमत लगभग 7,000 रुपये होने की संभावना बताई जा रही है.


 


Samsung Galaxy A73 5G : Samsung का यह शानदार स्मार्टफोन बारिश में भीगने पर भी नहीं होगा खराब, यहां जानिए कीमत और फीचर्स


Best Selling Scooters : यहां जाने मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका, किसके सर है सबसे ज्यादा बिकने का ताज