Smartphone Tips: पुराना फोन पड़ गया धीमा? बदल डालिए ये सेटिंग, बढ़ जाएगी स्पीड
Android Phone speed up: अगर आपका भी पुराना एंड्रॉइड फोन धीमा पड़ गया है, तो यहां आपके लिए कुछ कमाल के टिप्स एंड ट्रिक्स बताए गए हैं. इनके जरिए आपका पुराना फोन भी नए की तरह फास्ट काम करेगा.
How to speed up my phone: कुछ समय के बाद अधिकतर एंड्रॉइड फोन्स (Android Phone) की स्पीड धीमी पड़ जाती है. ऐसे में कई बार हमें नया फोन खरीदने की जरूरत महसूस होने लगती है. लेकिन हम जो ट्रिक्स आपको बताने जा रहे हैं, उनके जरिए आपको हजारों रुपयों की बचत होगी. यानी नया फोन खरीदने की कोई जरूरत नहीं, आपका पुराना फोन ही नए की तरह फास्ट काम करेगा. दरअसल, इसके लिए आपको बस अपने फोन की कुछ सेटिंग्स (Phone Settings) में बदलाव करना होगा. आइए जानते हैं इन 5 तरीकों के बारे में:
1. सबसे पहले करें यह एक काम
हमारे फोन को समय-समय पर अपडेट मिलता रहना बहुत जरूरी है. कई कंपनियां 3 साल या उससे ज्यादा समय तक अपने फोन के लिए अपडेट जारी करती रहती हैं. इसके लिए अपने फोन की Settings में जाएं और System Update ऑप्शन को ढूंढे. इस पर क्लिक करने से आपको पता लग जाएगा कि आपके फोन के लिए कोई अपडेट है या नहीं. अगर उपलब्ध है, तो तुरंत फोन अपडेट कर लें.
यह भी पढ़ें: बड़े काम के हैं आपके iPhone के नॉच के बगल में मौजूद 2 छोटे डॉट, इन पर रखें नजर
2. इन ऐप्स को कर दें डिलीट
हमारे फोन में जितनी भी ऐप मौजूद हैं, जरूरी नहीं कि हम उन सभी का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में ऐसे ऐप्स को अपने फोन में न रखें जो जरूरी न हों. यानी फालतू ऐप्स को तुरंत फोन से uninstall कर दें. इसके अलावा, कुछ ऐसे ऐप्स भी होते हैं जो लगातार बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, उन्हें भी फोन में न रखें.
3. इस तरह करें डेटा की सफाई
फालतू ऐप्स के साथ ही जरूरी है कि आप फोन के डेटा की भी सफाई करें. कई फोन्स स्टोरेज फुल हो जाने की वजह से भी धीमे पड़ जाते हैं. इसलिए फोन से ऐसी बड़ी फाइल्स, वीडियो या तस्वीरों को डिलीट कर दें, जो आपके काम की नहीं है. इसके अलावा आप प्ले स्टोर से कोई Cleaner ऐप भी डाउनलोड करके यह काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अनचाहे मेल से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, Gmail खुद डिलीट कर देगा ऐसे मेल
4. Settings में कीजिए यह बदलाव
आप फोन की कुछ सेटिंग्स को बदलकर भी फोन को बेहतर बना सकते हैं. आजकल अधिकतर फोन में डार्क मोड का फीचर आने लगा है. अगर आपके फोन में भी यह मौजूद है, तो इसका उपयोग करें. यह स्मार्टफोन को नया लुक देने के साथ ही इसकी एनर्जी को भी बचाता है.
5. ये है आखिरी नुस्खा
अगर ऊपर बताए गए सभी तरीके फेल हो गए हैं तो आखिरी नुस्खा factory reset का बचता है. यानी आपको फोन का पूरा डेटा डिलीट करना होगा, जिससे यह नए जैसी स्थिति में आ जाएगा. ध्यान रहे कि फैक्ट्री रीसेट करने से पहले आप डेटा का बैकअप बना लें. अब फैक्ट्री रीसेट करने के लिए Settings के अंदर Backup and Reset पर टैप करें. फिर factory Date Reset पर टैप करें. इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते जाएं.