Top 5 Smartphones 2022: जून का महीना खत्म हो रहा है और जुलाई 2022 में नए स्मार्टफोन (New Smartphone) लॉन्च होने की अटकलें पहले से ही चल रही हैं. ब्रांड्स के दमदार स्मार्टफोन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अगले कुछ हफ्तों में नथिंग फोन (1), शाओमी 12 अल्ट्रा (Xiaomi 12 Ultra), आसुस के गेमिंग फ्लैगशिप (Asus Gaming Flagship), ROG फोन 6 जैसे स्मार्टफोन आने वाले हैं. इसके साथ ही iQOO Premium स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे. यहां जुलाई में लॉन्च होने वाले 5 कमाल के स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है.


1) आईक्यू 10 प्रो (iQOO 10 Pro)


कयासों की मानें तो iQOO का 10 प्रो जुलाई की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC पेश करने वाले पहले कुछ फोनों में से एक होगा. इसके अलावा यह एक 2K LTPO स्क्रीन, एक 50MP प्राइमरी कैमरा और 200W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग तकनीक के साथ आ सकता है.


2) नथिंग फोन (1) (Nothing Phone 1)


ये 2022 के सबसे ज्यादा डिमांडिंग स्मार्टफोन्स में से एक माना जा रहा है. नथिंग फोन (1) को 12 जुलाई को ऑफिशियल हो जाएगा. ब्रांड ने हाल ही में फोन के रियर पैनल का खुलासा किया था. अटकलें हैं कि फोन में कस्टमाइजेशन एलईडी लाइट के साथ अपने ट्रांसप्रिंट डिजाइन भी मिलेगा. हैंडसेट में 120Hz OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G+ SoC और 45W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh की बैटरी के साथ आने का अनुमान है.


3) आसुस रोग फोन 6 (Asus Rog Phone 6)


ASUS 5 जुलाई को अपने फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 6 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसा अनुमान है कि यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ दुनिया का पहला गेमिंग-फोकस्ड हार्डवेयर में से एक है. हैंडसेट जल्द ही भारत में भी डेब्यू कर सकता है क्योंकि देश में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. इसमें 165Hz AMOLED डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद है.


4) शाओमी 12 अल्ट्रा (Xiaomi 12 Ultra)


Xiaomi ने अभी तक अपने फ्लैगशिप 12 अल्ट्रा के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जुलाई में इसको पेश किया जा सकता है. डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से ऑपरेट हो सकता है. डिवाइस 2K, 120Hz OLED स्क्रीन और 4,500mAh या 120W फास्ट-चार्जिंग के साथ आएगा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.


5) रियलमी जीटी 2 मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन


ये जुलाई 2022 में बाजार में अपनी जगह बना सकता है. Realme का GT 2 मास्टर एक्सप्लोरर डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से ऑपरेट होगा ऐसी उम्मीद है. इसमें 12GB तक रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 150W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है.