Best Smartwatch Brand: अगर आप नई स्मार्टवॉच को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि आखिर कौन भारत के टॉप-5 स्मार्ट वॉच ब्रांड हैं, जिसे भारतीय सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद आपको नई स्मार्ट वॉच लेने में मदद मिलेगी. 2022 की मार्च तिमाही की बात करें, तो इंडियन स्मार्ट वॉच मार्केट में एपल और सैमसंग का रौब रहा.
मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कारपोरेशन (Market research firm International Data Corporation) की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग और एपल भारत की टॉप-2 स्मार्ट वॉच कंपनियां हैं. यहां हम आपको बाकी के 3 ब्रांड्स के बारे में भी बता रहे हैं.
Top 5 Smart Watch Brands
- Samsung - 63.5 फीसदी
- Apple - 22.7 फीसदी
- Fitbit - 4.7 फीसदी
- Fossil - 3.5 फीसदी
- Garmin - 1.7 फीसदी
Samsung ने Apple को पछाड़ा
साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. मार्च तिमाही के दौरान सैमसंग की स्मार्ट वॉच वॉल्यूम शिपमेंट करीब 63.5 फीसदी रहा. इस तरह सैमसंग नंबर एक पर अपना स्थान बनाए हुए है. एपल 22.7 फीसदी के साथ भारत का दूसरा सबसे पसंदीदा स्मार्ट वॉच ब्रांड बना. वहीं 4.7 फीसदी के साथ Fitbit को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, Fossil ने 3.5 फीसदी के चौथा और Garmin ने 1.7 फीसदी के साथ पांचवा स्थान दर्ज किया है.
Galaxy Watch 4 की सबसे ज्यादा सेल
मार्च तिमाही के दौरान Samsung Galaxy Watch 4 की सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी. इस डिवाइस ने भारत में तिमाही-दर-तिमाही डबल डिजिट ग्रोथ अपने नाम कर ली है.
Mivi DuoPods A350: पचास घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए Mivi के इयरबड्स, जानें कीमत