(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिनभर काम के बाद ऑफिस में ही सो गई थी ट्विटर मैनेजर, बच गई उसकी नौकरी, तस्वीर हुई थी वायरल
जब ट्विटर के कुछ कर्मचारी फेयरवेल मैसेज शेयर कर रहे थे, उसी समय क्राफोर्ड ट्विटर के नए प्रोडक्ट ट्विटर ब्लूट को प्रमोट करने के काम में लगी हुई थी..पढ़ें पूरी खबर-
Esther Crawford: जब से एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं, तबसे ट्विटर के कर्मचारी जॉब को लेकर दुविधा में हैं और कंपनी के लिए जी जान से काम करने में लगे हुए हैं, ताकि नौकरी बची रहे. ठीक इसी बीच कंपनी की एक महिला कर्मचारी का ऐसा फोटो वायरल हुआ, जिसकी वजह से इस कर्मचारी की चारो तरफ वाह-वाही तो हो ही रही है, साथ ही अब इनकी नौकरी जाने का खतरा भी टल गया. आइये आपको बताते हैं क्या है मामला.
कौन है ये महिला कर्मचारी
इस महिला कर्मचारी का नाम Esther Crawford है और ये एलन मस्क के ट्विटर में प्रोडक्ट डिपार्टमेंट की डायरेक्टर पद पर काम करती है. ट्विटर में चल रही उथल-पुथल के बीच कंपनी के कर्मचारी काम करने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं.
ये फोटो हुई वायरल
फोटो में Esther Crawford को स्लीपिंग बेग के अंदर और आंखों पर मास्क लगाकर कुर्सी टेबल के बीच ऑफिस के फ्लोर पर ही सोते हुए देखा जा सकता है.
फोटो ऐसे हुई वायरल
उनकी इस तस्वीर को उनके ही किसी साथी ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा 'जब आपको आपके बोस से कुछ चाहिए हो' जिसका रिप्लाई करते हुए Esther Crawford लिखती है 'जब आपकी टीम समय देखे बिना किसी काम को करने में लगी हो तब आपको ऐसा करना पड़ता है.' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के अनुसार क्रॉफोर्ड ट्विटर के साथ पिछले दो साल से जुडी है.
When your team is pushing round the clock to make deadlines sometimes you #SleepWhereYouWork https://t.co/UBGKYPilbD
— Esther Crawford ✨ (@esthercrawford) November 2, 2022
क्राफोर्ड को इस काम का मिला इनाम
एक तरफ जब कंपनी के कुछ कर्मचारी फेयरवेल मैसेज शेयर कर रहे थे, उसी समय क्राफोर्ड ट्विटर के नए प्रोडक्ट टट्विटर ब्लूट को प्रमोट करने के काम में लगी हुई थीं. जिसके लिए अब कंपनी शुल्क वसूलने का ऐलान कर चुकी है.
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. जिसके बाद से कंपनी ने कर्मचारियों की छटनी शुरू कर दी है. इसी के चलते पराग अग्रवाल को भी ट्विटर के CEO पद से हाथ धोना पड़ा था.