Twitter New Policy : अगर आप ट्विटर (Twitter) के एक्टिव यूजर हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब किसी ट्विटर अकाउंट होल्डर की अनुमति के बिना कोई दूसरा यूजर उसकी निजी तस्वीर और वीडियो को शेयर नहीं कर पाएगा. अगर आप ऐसा करते हैं और आपके खिलाफ वह यूजर शिकायत करता है तो ट्विटर आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. इस कार्रवाई के तहत आपका अकाउंट बंद हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है नया नियम.


इस पूरे बदलाव को ऐसे समझें


ट्विटर की इस नई पॉलिसी के बाद अब कोई यूजर किसी दूसरे यूजर से अनुमति लिए बिना उसकी किसी निजी फोटो या वीडियो को ट्वीट या रीट्विट नहीं कर पाएगा. इस पॉलिसी को लाने के पीछे कंपनी का तर्क है कि अभी कोई भी किसी की निजी फोटो को शेयर करने लगता था. इससे उस शख्स की प्राइवेसी का उल्लंघन होता था. इस संबंध में लगातार शिकायतें भी मिल रहीं थीं. जिसके बाद हमने इस तरह का फैसला किया है. यह नया नियम 30 नवंबर 2021 से लागू हो गया है.


कौन कर सकेगा आपत्ति


अगर आप सेलिब्रिटी नहीं हैं तो आप इस नई पॉलिसी के तहत किसी के द्वारा आपसे बिना पूछे आपकी फोटो या वीडियो यूज करने पर अपनी आपत्ति ट्विटर को दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद ट्विटर की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी. ट्विटर फौरन आपकी उन फोटो और वीडियो को हटाने की कार्रवाई करेगा. अगर जरूरत पड़ी तो उस यूजर्स पर भी कार्रवाई हो सकती है.


इन पर लागू नहीं होगा ये नियम


वहीं अगर किसी फोटो और वीडियो को न्यूज पेपर, न्यूज पोर्टल या टीवी न्यूज के तहत शेयर किया गया है और दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है तो उन्हें इस नियम के तहत नहीं लाया जाएगा. ऐसी फोटो और वीडियो को नहीं हटाया जाएगा.


सेलिब्रिटी के लिए ये नियम नहीं


यहां यह जानना जरूरी है कि ट्विटर का यह नियम किसी सेलिब्रिटी पर लागू नहीं होगा. अगर आप उनकी फोटो या वीडियो को शेयर भी करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. आप पहले की तरह ही इनकी फोटो और वीडियो को शेयर कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें


Malware Alert : बैंक से जुड़ी जानकारी चुरा रहे हैं ये ऐप्स, अगर आपके फोन में भी हैं तो फौरन करें अनइंस्टॉल


WhatsApp New Feature: WhatsApp पर अब जल्दी भेज सकेंगे स्टिकर, कंपनी कर रही इसके शॉर्टकट फीचर की टेस्टिंग