माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह लगातार खुद को अपडेट कर रहा है. हाल ही में ट्विटर ने आईओएस ऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर के तहत आप इन-ऐप कैमरे से जीआईएफ बना सकते हैं. इस नए फीचर की खास बात ये है कि आप बिना कोई लंबा वीडियो अपलोड किए छोटी क्लिप शेयर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे बना सकते हैं ट्विटर पर जीआईएफ.


ये है जीआईएफ बनाने का तरीका


अगर आप भी ट्विटर पर इस फीचर का यूज करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें.



  • सबसे पहले अपने आईओएस मोबाइल में ट्विटर को खोलें.

  • इसके बाद नया ट्विट करने के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद फोटो आइकन पर क्लिक कर दें.

  • अब फोटो के लिए कैमरा आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जीआईएफ मोड पर रहते हुए रिकॉर्ड बटन को प्रेस करें. अब आपका जीआईएफ बनने लगेगा.

  • हालांकि आप इसे डाउनलोड करके बाकी जीआईएफ की तरह इसे शेयर करने के लिए यूज नहीं कर सकेंगे.

  • आप जब ट्विटर पर राइट क्लिक करते हैं तो जीआईएफ लिंक कॉपी करने का ऑप्शन देगा.  

  • इस बात का ध्यान रखें कि यह फीचर अभी सिर्फ आईओएस पर ही उपलब्ध होगा.


जल्द एंड्रॉयड पर भी आएगा यह फीचर


इस फीचर के एंड्रॉयड पर लॉन्चिंग को लेकर जब कंपनी मैनेजमेंट से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह एंड्रॉयड पर कब आएगा, इसे लेकर अभी को डेट फिक्स नहीं है, लेकिन यह तय है कि इसे एंड्रॉयड पर भी रिलीज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


क्या है Google Keep ऐप? इसमें कैसे कलर और बैकग्राउंड कर सकते हैं चेंज, ये रहा स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस


वनप्लस कर रहा सस्ती स्मार्टवॉच लाने की तैयारी! जानिए इन फीचर्स के साथ क्या हो सकती है कीमत