अगर आप ट्विटर यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर जल्द ही आपको एक कमाल का फीचर मिलने वाला है. इस फीचर की जरूरत लोगों को काफी दिनों से महसूस हो रही थी. अब कंपनी ने इस पर काम शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की टीम एडिट फीचर पर काम कर रही है. जल्द ही इस फीचर को यूजर्स के लिए लॉन्च करने की तैयारी है.


क्या है फीचर


एडिट फीचर का मतलब ये है कि आपने इस प्लेटफॉर्म पर जो भी ट्वीट किया, उसे आप एडिट यानी संपादित कर सकेंगे. मान लीजिए आपने कोई ट्वीट किया, लेकिन बाद में उस ट्वीट में कुछ संशोधन (करेक्शन या अपडेट) करना चाहते हैं तो नए फीचर से यह संभव हो सकेगा.


क्या होगा फायदा


इस फीचर के आने का फायदा लगभग हर यूजर्स को मिलेगा. अभी तक अगर किसी ट्वीट में कोई गलती रह जाए तो उसे सही करने का ऑप्शन नहीं मिलता. अभी सिर्फ ट्वीट को डिलीट करने का ही विकल्प मिलता है. कई बार ऐसा भी होता कि समय के साथ कई चीजें या जानकारी में अपडेट आ जाता है, लेकिन ट्विटर में अभी आपको कुछ भी एडिट या अपडेट करने का मौका नहीं मिलता. इस एडिट फीचर के आ जाने से अब कोई भी अपने पुराने ट्वीट को अपनी जरूरत के हिसाब से एडिट कर पाएगा. उसकी गलतियां सुधार सकेगा, नई जानकारी जोड़ सकेगा.


हाल ही में सर्च फीचर हुआ है जारी


बता दें कि ट्विटर ने हाल ही में एक फीचर जारी किया है. इस फीचर के तहत आफ किसी भी जरूरी मैसेज को अपने डायरेक्ट मैसेज में जाकर आसानी से सर्च कर सकते हैं. आपको पुराने मैसेज निकालने के लिए अब लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी.


ये भी पढ़ें


₹2500 से कम में 5 सस्ती स्मार्टवॉच, धड़कन-बुखार सब बताएगी, भीगकर भी नहीं होगी खराब


iPad Mini के सबसे लेटेस्ट वर्जन पर आया है 20 हजार तक के डिस्काउंट का ऑफर!