Twitter Rules- ट्विटर अपनी बात रखने का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है. इसके दुनिया भर में करोड़ों यूज़र्स हैं जो डेली लगातार किसी न किसी विषय पर ट्वीट करते रहते हैं. आज सरकार के सारे मंत्री से लेकर सरकारी विभाग तक ट्विटर पर सक्रिय हैं. इससे ट्विटर की उपयोगिता में जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. सोशल मीडिया के बाकी प्लेटफॉर्म की तरह ही ट्विटर पर भी गलत ट्वीट करने पर आपके खिलाफ कानूनी करवाई की जा सकती है, जिसके कारण आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. हम आपको ट्विटर के कुछ नियम बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो कर आप सावधानीपूर्वक ट्विटर का प्रयोग कर सकते हैं.


गलत भाषा का प्रयोग


किसी यूज़र द्वारा किए गए ट्वीट में अगर उसने किसी व्यक्ति, धर्म, जाति और समुदाय आदि के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया है तो उस ट्वीट पर सरकार द्वारा बनाए गए आईटी एक्ट के तहत कानूनी करवाई की जा सकती है और ट्वीट करने वाले व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.


आपत्तिजनक तस्वीर


अगर कोई व्यक्ति ट्विटर पर किसी शख्स, संस्था या समुदाय की आपत्तिजनक या भड़काऊ फोटो शेयर करता है, तब भी कानूनी करवाई की जा सकती है. और उस व्यक्ति को जेल जाना पड़ सकता है. इसके बाद कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं. हालांकि ऐसे मामलों में ट्विटर खुद ही विवादित ट्वीट ब्लॉक कर देता है, लेकिन अगर ट्विटर ने ब्लॉक नहीं किया या काफी देर से किया और तब तक उस ट्वीट का संज्ञान लेकर कोई कंप्लेंट कर देता है, तो ट्वीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ करवाई हो सकती है.


जातिगत टिप्पणी


अगर कोई ट्विटर यूज़र अपने ट्वीट में किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करता है, या फिर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है साथ ही उसे जेल भी जाना पड़ सकता है. इसलिए किसी भी विषय पर अपनी बात रखते समय गलत टिपण्णी करने से बचना चाहिए.


इसे भी पढ़ें -


Upcoming mobile phone: अगले हफ्ते मार्केट में जबरदस्त फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है ये 5G मोबाइल फ़ोन


Mobile launch: भारत में आज पहली बार बिक्री के लिए पेश होगा Redmi 11 Prime 5G, पहली सेल में मोबाइल खरीदने वालों को मिलेंगे अच्छे डिस्काउंट ऑफर