अक्सर आपने गौर किया होगा कि आपके ई-मेल पर रोजाना काफी प्रमोशनल मेल्स आते हैं. इनमें से कुछ मेल्स तो सही होते हैं जबकि कई ऐसे होते हैं जिन पर क्लिक करना भारी पड़ सकता है. कुछ मेल्स तो आपके सिस्टम को हैक तक कर सकते और आपको तगड़ा चूना लगा सकते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे फर्जी ई-मेल्स के बारे जानकारी दे रहे हैं जो खतरनाक होते हैं.


अकाउंट समरी


महीने में आखिर में आपके मेल बॉक्स में ऐसे मेल भी आते हैं जिसे खोलने के लिए आपका बैंक अकाउंट नंबर डालना होता है. कई बार तो ऐसे ई-मेल आपके बैंक की ओर से आते हैं लेकिन कई बार हैकर्स भी ऐसे मेल करते हैं. ऐसे में जब भी आपको ऐसे मेल दिखाई दें तो  खोलने से पहले उसकी जांच अच्छी तरह से कर लें.


लॉटरी वाले मेल


दोस्तों अगर आपके पास भी कुछ ऐसे ई-मेल आते हैं जिनमें लॉटरी के जरिये लाखों रुपये जितने का मौका मिल रहा है तो ऐसे मेल से सावधान रहें, क्योंकि ऐसे में मेल आपको चूना लगा सकते हैं और आपका अकाउंट भी हैक कर सकते हैं. इस तरह के ई-मेल पर क्लिक करने से पहले उसके  सब्जेक्ट लाइन को ध्यान से पढ़ें.


क्रेडिट कार्ड


आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोग ज्यादातर कर रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसे भी ई-मेल आते हैं जिसमें लिखा होता है कि आपका क्रेडिट कार्ड बैंक के द्वारा आपके घर पर भेजा जा चुका है. डिलीवरी के लिए इस फॉर्म को भरें, लेकिन हकीकत ये है कि बैंक कभी भी इस तरह के मेल अपने ग्राहकों को नहीं भेजते हैं. ध्यान रहे इस तरह के मेल ऐसे लोगों के पास भी आते हैं जिन्होंने कभी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई ही नहीं किया है.