Vivo: विराट कोहली के हाथ में दिखा Vivo V25 Pro, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस
Vivo V25 Pro: विराट (Virat Kohli) के हाथ में Vivo V25 Pro का ब्लू शेड देखा गया है. इस तस्वीर में फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है. यह फोन कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च हुए Vivo S15 Pro जैसा दिखता है.
Virat Kohli Teased Vivo V25 Pro: वीवो(Vivo) भारत में अपनी V-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V25 Pro को अगले महीने लॉन्च कर सकता है. इससे पहले वीवो की V23 Series रिलीज हो चुकी है. इस नई सीरीज में Vivo V25, Vivo V25e और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. टिप्स्टर्स के मुताबिक, Vivo V25 Pro अगले महीने 18 अगस्त को देश में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में भी Vivo V25 Pro देखा गया है.
विराट ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की इमेज
विराट कोहली (Virat Kohli) ने Vivo V25 Pro की एक तस्वीर अपने ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है, जिसमें विराट को फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो में कोहली के हाथ में Vivo V25 Pro का ब्लू शेड है. इस तस्वीर में फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है. यह फोन कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च हुए Vivo S15 Pro जैसा दिखता है. हालांकि, चीनी कंपनी भारत में Vivo S15 Pro को रीब्रैंडेड कर Vivo V25 Pro के तौर पर पेश कर सकती है. बता दें कि इससे पहले वीवो वी12 और वीवो वी12 प्रो को भारत में वीवो वी23 और वीवो वी23 प्रो के तौर पर लॉन्च किया गया था.
Vivo V25 के स्पेसिफिकेशंस
Vivo V25 Pro में Vivo Vs15 pro जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं. इसमें 6.6 इंच फुलएचडी+ amoled डिस्प्ले हो सकती है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है. इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी. Vivo V25 Pro में 4500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. इसके अलावा OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा. इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Google: Maps ऐप में आ गया Street View फीचर, भारत के 10 शहरों की सड़कों का मिलेगा 360 डिग्री व्यू
Google: Pixel 7 और Pixel 7 Pro के कैमरा फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, पढ़ें डिटेल्स