Vivo T1x Smartphone : Vivo बहुत जल्द भारत में Vivo T1x स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. Vivo T1x को भारतीय स्टेंडर्ड ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इसे मॉडल नंबर V2143 के साथ लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग को सबसे पहले PriceBaba ने देखा और रिपोर्ट में कहा कि इसे जल्द भारत में पेश किया जा सकता है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि BIS लिस्टिंग भारत में आने के अलावा Vivo T1x के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि Vivo T1x में क्या खास होने वाला है.


Vivo T1x के फीचर्स



  • उम्मीद है कि भारत को Vivo T1x 5G वर्जन में लॉन्च हो सकता है. हालांकि इसे 4G वर्जन में भी लॉन्च किया जा सकता है.

  • चीन में Vivo T1x डाइमेंशन 900 SoC द्वारा संचालित है, भारत में भी इसी डाइमेंशन के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.

  • Vivo T1x में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है. 

  • बैटरी की बात करें तो Vivo T1x में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

  • चीन में लॉन्च हुआ इसका वर्जन 64MP मुख्य स्नैपर के साथ आता है जबकि मलेशिया में लॉन्च हुए वर्जन में 50MP शूटर दिया गया है. दोनों को 2MP लेंस के साथ जोड़ा गया है. अनुमान है कि भारत में लॉन्च होने वाले वर्जन में भी 64mp या 50mp का कैमरा मिल सकता है.

  • Vivo T1x  में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है.

  • इसके साथ ही, Vivo T1x में 6.58-इंच FHD+ डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है.

  • Vivo T1x एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है.

  • कनेक्टिविटी के लिए Vivo T1x में यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिल सकता है.


Gartner Report: दुनिया में इस साल चीनी स्मार्टफोन को हो सकता है भारी नुकसान, जानें वजह


WhatsApp Feature : व्हॉट्सएप ला आ रहा धमाकेदार फीचर, आपकी जगह आपका डिजिटल अवतार करेगा काम