Vivo ने अपना नया फोन Vivo NEX 3S 5G लॉन्च कर दिया है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह एक 5G फोन होगा. आपको बता दें कि Vivo के NEX 3S का अपडेट है. इस नए फोन में Vivo ने डिजायन से लेकर खूबियों और कीमतों में भी बदलाव किया है. आइये आपको बता दें हैं कि Vivo के इस नए फोन में क्या फीचर्स हैं और क्या है इसकी कीमत


12 जीबी RAM और 5G सपोर्ट के अलावा और भी हैं खूबियां


Vivo का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड फनटच ओएस 10 पर काम करता है. इस फोन में डुएल सिम स्लॉट दिया गया है. फोन के डिस्पले का साइज 6.89 इंच है. डिस्पले Full HD AMOLED Waterfall जैसी खूबियों लैस है. Octa-core Qualcomm Snapdragon 865 से लैस यह फोन 12 जीबी और 8 जीबी RAM के साथ आता है. अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी मौजूद होगी. वहीं इस फोन में ट्रिपल बैक कैमरे भी दिए गए हैं. जो 64 और 13 मेगा पिक्सल के हैं. 13 मेगा पिक्सल के दो कैमरे हैं. एक कैमरा वाइड एंगल है तो वहीं दूसरा टेलीफोटो लेंस है. इस फोन का डिवाइस स्टोरेज 256 जीबी होगा. बैटरी 4500 एमएएच की है जो फास्ट चार्ज तकनीक के साथ आती है. फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा फोन में 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, Wi-Fi a/b/g/n/ac, dual-frequency GPS जैसी अन्य सुविधाओं भी हैं.


जानिए क्या है कीमत


Vivo NEX 3S 5G एक प्रीमियम फ्लैगशिप फोन है. आपको बता दें कि इसकी लगभग 50 हजार रुपये है. इस फोन के 2 वेरिएंट 8 जीबी और 12 जीबी उपलब्ध होंगे. 8 जीबी वाला फोन 50 हजार तो 12 जीबी वाला फोन लगभग 53 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा. चीन में यह फोन 14 मार्च से सेल किया जाएगा. भारत में यह फोन अभी उपलब्ध नहीं होगा.


यहां पढ़ें


Coronavirus: अमेरिका ने यूरोपीय नागरिकों की एंट्री पर लगाया बैन, ट्रंप बोले- कठोर लेकिन जरूरी कदम 


IND vs SA: विराट कोहली आज तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 133 रन पीछे