Vivo S20 Series की पहली झलक आई सामने, जानें इस खूबसूरत फोन की लॉन्च डेट और डिटेल्स
Vivo S20 Series: वीवो एस20 सीरीज का पहला लुक सामने आ गया है. इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. आइए हम आपको इस नई फोन सीरीज के बारे में बताते हैं.
![Vivo S20 Series की पहली झलक आई सामने, जानें इस खूबसूरत फोन की लॉन्च डेट और डिटेल्स Vivo S20 and Vivo S20 Pro First look launch date specs and details in hindi Vivo S20 Series की पहली झलक आई सामने, जानें इस खूबसूरत फोन की लॉन्च डेट और डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/20/13a4db28e34db236b93e0927d8308e901732099713345925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivo ने अपनी अपकमिंग S20 सीरीज का डिजाइन और मुख्य फीचर्स ऑफिशियली कंफर्म कर दिए हैं. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट जिया जिंगडोंग ने एक वीबो पोस्ट के जरिए इस डिवाइस की जानकारी शेयर की. Vivo S20 और S20 Pro का यह लेटेस्ट लाइनअप 28 नवंबर को लॉन्च होने वाला है.
डिजाइन: स्लीक और स्टाइलिश
Vivo S20 सीरीज ने अपने पुराने S19 सीरीज के मुकाबले एक मॉडर्न और रिफाइंड लुक पेश किया है. दोनों मॉडल्स, यानी S20 और S20 Pro, एक फ्लैट बैक पैनल और फ्लैट मिडल-फ्रेम डिजाइन के साथ आते हैं. इन स्मार्टफोन्स में सिग्नेचर पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड को बरकरार रखा गया है.
हालांकि, इस बार कैमरा के चारों ओर रिंग लाइट को बड़ा और ज्यादा प्रॉमिनेंट बनाया गया है, जो फोन के लुक को अलग बनाता है. भारत के एक लोकप्रिय टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने एक्स अकाउंट फोन वीवो की इस फोन सीरीज का एक लेटेस्ट टीज़र पोस्ट किया है, जिसमें फोन की पहली झलक देखने को मिल रही है.
Vivo S20 series teased.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 20, 2024
Looks stunning, right? 🥴#VivoS20 #VivoS20Pro pic.twitter.com/nohZD1QeDi
आंखों की सुरक्षा के लिए खास स्क्रीन
इस सीरीज में “Eye-pleasing Eye Protection Screen” नाम की डिस्प्ले दी गई है, जो BOE की Q10 तकनीक पर आधारित है. इसे खासतौर पर यूजर्स की आंखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. दोनों मॉडल्स में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ आती है. यह स्क्रीन ना सिर्फ शार्प क्वालिटी देती है बल्कि बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस भी प्रदान करती है.
S20 और S20 Pro में अंतर
वीबो टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, S20 का डिस्प्ले पूरी तरह से फ्लैट होगा. वहीं, S20 Pro में एक माइक्रो-क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो फोन को और भी आकर्षक बनाता है.
Vivo S20 सीरीज के यह डिजाइन और फीचर्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कंपनी ने अपने यूजर्स को बेहतरीन टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन का कॉम्बिनेशन देने पर फोकस किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये फोन अपने लॉन्च के बाद मार्केट में क्या धमाल मचाते हैं.
यह भी पढ़ें:
8499 रुपये की शुरुआती कीमत में आया Xiaomi का सस्ता 5G स्मार्टफोन, हैरान कर देंगे इसके फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)