Vivo T1x भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिले दमदार फीचर्स, जानें डिटेल्स
Vivo T1x फोन में डुअर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर के साथ आता है.
Vivo T1x Launch: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने अपने नए फोन Vivo T1x को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. यह फोन पहले ही चीनी मार्केट में 4G और 5G दो वेरियंट में लॉन्च हो चुका है. Vivo T1x एक बजट सेगमेंट वाला स्मार्टफोन है, इसे भारत में 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. Vivo T1x में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर है. फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 90Hz की डिस्प्ले भी दी गई है. यहां हम आपको Vivo T1x के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में बता रहे हैं.
Vivo T1x के Specifications
- Vivo T1x में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
- Vivo T1x फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर और 4 लेयर वाला कूलिंग सिस्टम मिलता है.
- Vivo T1x फोन में डुअर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर के साथ आता है.
- Vivo T1x में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- Vivo T1x के कैमरे में सुपर HDR, मल्टी लेयर पोट्रेट, स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए है.
- Vivo T1x में आपको 5000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
- सिक्योरिटी के लिए Vivo T1x फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
- Vivo T1x में कनेक्टिविटी के लिए एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं.
- Vivo T1x में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो और USB टाईप-सी पोर्ट की भी सुविधा है.
Vivo T1x की कीमत
Vivo T1x को दो कलर ऑप्शन ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू में पेश किया गया है. इस फोन को तीन स्टोरेज वेरियंट में उतारा गया है. Vivo T1x फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है. Vivo की तरफ से आने वाले इस फोन को 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इस अलावा फोन को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) कार्ड के साथ खरीदने पर एक हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
Google Pixel 6a के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, मिलेगा 4000 रुपये का शानदार डिस्काउंट