Vivo T2 Pro 5G आज होगा लॉन्च, Aura लाइट के साथ मिलेगा 64MP का कैमरा, कीमत जानिए
Vivo T2 Pro 5G: वीवो आज 12 बजे भारत में एक बजट 5G फोन लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन को कंपनी 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा aura लाइट के साथ मिलेगा.
![Vivo T2 Pro 5G आज होगा लॉन्च, Aura लाइट के साथ मिलेगा 64MP का कैमरा, कीमत जानिए Vivo T2 Pro 5G launching today at 12 check price specs and features with availability Vivo T2 Pro 5G आज होगा लॉन्च, Aura लाइट के साथ मिलेगा 64MP का कैमरा, कीमत जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/22/0e53684aaa653dfe842a6122933dbc2b1695352047429601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivo T2 Pro 5G launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में आज एक बजट स्मार्टफोन T2 सीरीज के तहत लॉन्च करने वाली है. इससे पहले कंपनी Vivo T2X 5G, T2 5G, T1X आदि स्मार्टफोन इस सीरीज के तहत लॉन्च कर चुकी है. नया फोन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ और सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है. इसकी थिकनेस 0.736cm है. जानिए स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे और किस कीमत पर कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है.
कीमत और स्पेक्स
प्राइस की बात करें तो Vivo T2 Pro 5G को कंपनी 8/128GB और 8/256GB में लॉन्च कर सकती है. लीक्स की माने तो टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है.
Vivo T2 Pro 5G में आपको 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP का OIS कैमरा aura लाइट के साथ मिलेगा. इसके अलावा एक 2MP का कैमरा होगा. फोन में कंपनी MediaTek Dimensity 7200 SOC देगी. फ्रंट में 16 MP का कैमरा मिल सकता है. मोबाइल फोन में 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.
मोटोरोला ने भी लॉन्च किया नया फोन
बीते दिन मोटोरोला ने MOTOROLA Edge 40 Neo स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने 8/128GB और 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है. हालांकि कंपनी फेस्टिवल सीजन के तहत फोन को 20,999 और 22,999 रुपये में बेच रही है. कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का OIS कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.
MOTOROLA Edge 40 Neo की पहली सेल 28 सितंबर शाम 7 बजे से शुरू होगी. फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
iPhone 15 सीरीज की सेल शुरू, लेने से पहले जान लीजिए बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)