Vivo V25 Pro 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, लीक फीचर्स को लेकर हुआ यह खुलासा
Vivo जल्द ही अपने नए फोन Vivo V25 Pro 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसमें तीन रियर कैमरा मिल सकते हैं, जिसका प्रायमरी कैमरा 50MP का होगा, जो सोनी IMX766V के साथ आ सकता है.
Vivo V25 Pro 5G Launch: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) जल्द ही अपने नए फोन Vivo V25 Pro 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. हालांकि अभी तक वीवो ने इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह फोन जल्द ही भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकता है. BIS वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी इसे जल्दी ही बाजार उतरने वाली है. Vivo V25 Pro 5G स्मार्टफोन, Vivo S15 Pro का रिब्रांडेड वर्जन (Rebranded Version) होगा, जिसे वीवो ने हाल ही में पेश किया था. इस फोन के चीनी वेरियंट में 120Hz की रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं कि इस फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo V25 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
- Vivo V25 Pro 5G में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस सैमसंग E5 एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है.
- Vivo V25 Pro 5G फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
- Vivo V25 Pro 5G स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है.
- Vivo V25 Pro 5G में तीन रियर कैमरा मिल सकते हैं, जिसका प्रायमरी कैमरा 50MP का सोनी IMX766V के साथ आ सकता है.
- Vivo V25 Pro 5G में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
- कनेक्टिविटी के लिए Vivo V25 Pro 5G में 5G, 4G, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Vivo V25 Pro 5G की अनुमानित कीमत
BIS वेबसाइट के मुताबिक, Vivo V25 Pro 5G को Vivo S15 Pro के चीनी वर्जन की कीमत पर ही पेश किया जा सकता है. चीन में Vivo S15 Pro के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,000 रुपये) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,699 युआन (लगभग 42,600 रुपये) है. अनुमान है कि Vivo V25 Pro 5G को भारतीय बाजार में इसी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
Realme 9 5G Speed Edition में मिलने वाला है Android 12 का अपडेट, जानें डिटेल्स