Vivo V25 और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन जुलाई में हो सकते लॉन्च, कीमत और फीचर्स के साथ जानें यहां सब कुछ
Vivo V25 Series Launch: वीवो वी25 और वीवो वी25 प्रो, वीवो (Vivo) के अपकमिंग स्मार्टफोन हैं. इन दो प्रीमियम फोन के फीचर्स और कीमत बारे में यहां बताया गया है.
![Vivo V25 और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन जुलाई में हो सकते लॉन्च, कीमत और फीचर्स के साथ जानें यहां सब कुछ Vivo V25 Series Launch Date In India: Vivo V25 And Vivo V25 Pro May Launch In July, Know Here Price And Features Vivo V25 और Vivo V25 Pro स्मार्टफोन जुलाई में हो सकते लॉन्च, कीमत और फीचर्स के साथ जानें यहां सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/9ecd466a41d00a884752e59bb46e7653_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivo V25 Series को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस सीरीज को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि वीवो वी25 सीरीज (Vivo V25 Series) के तहत एक वैनिला और एक प्रो मॉडल पेश किया जा सकता है. ये दोनों फोन 5जी इनेबल होंगे. इस सीरीज के तहत वीवो वी25 (Vivo V25) और वीवो वी25 प्रो (Vivo V25 Pro) को लॉन्च किया जाएगा. वीवो वी25 प्रो को वी23 प्रो का सक्सेसर बताया जा रहा है. वहीं, इसे वीवो एस15 प्रो (Vivo S15 Pro) का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है.
भारत में वीवो वी25 सीरीज की कीमत:
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में वीवो वी25 (Vivo V25) और वी25 प्रो (Vivo S15 Pro) को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. इसके वैनिला मॉडल की कीमत करीब 30,000 रुपये हो सकती है. वहीं, प्रो मॉडल की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
Vivo S15 Pro के फीचर्स:
वीवो वी25 प्रो को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिसका पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज होगा. वहीं, दूसरा 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला होगा. तीसरा 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज होगा.
फोन में फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.56 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 19:8:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलने की उम्मीद है. फोन में ट्रिपल कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर भी दिया जा सकता है. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन में MediaTek डाइमेंशन 8100 SoC दिए जाने की उम्मीद है. फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी पैक होने की उम्मीद है.
Vivo V25 के फीचर्स:
वीवो वी25 कंपनी की अपकमिंग वीवो वी25 सीरीज का वैनिला मॉडल होगा. इसमें 6.62-इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ स्पोर्ट करने की उम्मीद है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है. इसमें 16MP का शूटर है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC या मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC दिए जाने की उम्मीद है. वीवो वी25 में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है. यह या तो 44w या 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)