Vivo V50 vs Vivo V40: Vivo ने भारत में अपना स्मार्टफोन Vivo V50 लॉन्च कर दिया है. मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में आने वाला यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V40 की जगह लेगा. नए स्मार्टफोन को कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है. ऐसे में कुछ लोगों के मन में यह जिज्ञासा हो सकती है कि दोनों फोन के फीचर्स से लेकर कीमत तक में क्या-क्या अंतर है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
डिजाइन और डिस्प्ले
Vivo V50 में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 4,500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसकी तुलना में Vivo V40 में मामूली बड़ा 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है और यह भी 4,500 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. Vivo V50 में क्वाड कर्व्ड डिजाइन है, जबकि पुराना मॉडल डुअल-एज्ड कर्व्ड डिजाइन मिलता है.
परफॉर्मेंस और बैटरी
परफॉर्मेंस के मोर्चे पर दोनों फोन बराबर है और दोनों में ही Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है. Vivo V50 में 12GB RAM के साथ कम से कम 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे एक्सपैंड किया जा सकता है. दूसरी तरफ पुराने मॉडल में 8GB RAM दी गई है. बैटरी की बात करें तो Vivo V50 में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है, वहीं Vivo V40 में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा के मामले में शानदार हैं दोनों ही स्मार्टफोन
दोनों ही स्मार्टफोन कैमरा के मामले में शानदार है. हालांकि, नए मॉडल में कैमरा के मोर्च पर बड़ी अपग्रेड नहीं मिली है. Vivo V50 में 50MP का वाइड कैमरा और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है. यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. इसमें सेल्फी कैमरा भी 50MP का है और यह भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसी तरह V40 में रियर और फ्रंट में 50MP वाले तीन कैमरा हैं.
कीमत में कितना अंतर?
Vivo V40 की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 41,999 रुपये चुकाने होंगे. Vivo V50 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत भी 34,999 रुपये है और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 40,999 रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें-
iPhone SE 3 के मुकाबले इन अपग्रेड्स के साथ आएगा iPhone SE 4, लॉन्चिंग आई नजदीक, जानिए अनुमानित कीमत