Vivo जल्द लॉन्च करेगा अपना यह बजट स्मार्टफोन, सामने आए लीक फीचर्स
Vivo Y22s स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है. साथ ही, इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है. इस फोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.
Vivo Y22s Coming Soon: Vivo Y22s बजट स्मार्टफोन की लीक रिपोर्ट्स सामने आई है. सामने आए लीक्स में फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मिली है. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y22s को इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है. पहले भी इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइ़़ट पर देखा जा चुका है, जिनमें (FCC) और partnered भी शामिल हैं. Vivo Y22s को FCC पर V2206 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है. यह फोन Vivo Y21 का अगला मॉडल हो सकता है. MySmartPrice के द्वारा वीवो के इस लीक हुए पोस्टर में फोन के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म हुए है. आइए फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo Y22s के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y22s के डिजाइन की बात करें तो यह नए laser पैटर्न वाले डिजाइन के साथ आ सकता है. इसके अलावा, वीवो का यह बजट फोन कलर ऑप्शन Blue और Black में पेश किया जा सकता हैं. इस फोन में 6.55 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है. फोन की डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है. वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 पर काम करने वाला हो सकता है. इसके अलावा यह फोन IP54 रेटिंग के साथ पेश हो सकता है.
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है. साथ ही, इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है. इस फोन में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. इसके कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन के फ्रंट में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया जा सकता है.
वीवो के इस बजट फोन के अलावा Vivo Y16 के भी लॉन्च किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह बजट फोन भी 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा. हालांकि, फोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है.
Vivo V25 Pro 5G भारत में लॉन्च, इसमें है कलर चेंजिंग फीचर, जानें फीचर्स और कीमत