Vivo X Fold 3 में मिलेगा पेरिस्कोप लेंस, लॉन्च डेट और दूसरे स्पेक्स भी जानिए
Vivo X Fold 3Launch : वीवो के नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन में पेरिस्कोप लेंस और स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 3 SOC का सपोर्ट मिल सकता है. ये फोन अगले साल पहले क्वार्टर में लॉन्च हो सकता है.
![Vivo X Fold 3 में मिलेगा पेरिस्कोप लेंस, लॉन्च डेट और दूसरे स्पेक्स भी जानिए Vivo X Fold 3 expected launch date specs and design details know eyerything here Vivo X Fold 3 में मिलेगा पेरिस्कोप लेंस, लॉन्च डेट और दूसरे स्पेक्स भी जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/7cdd571992bb9882262f39111080251c1690687881538601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivo X Fold 3: फोल्डेबल और फ्लिप फोन का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जल्द वनप्लस भी फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री करने वाला है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई टैगलाइन शेयर की थी जिसमें कंपनी ने लिखा कि जब सभी फोल्ड होते हैं तो तब वनप्लस खुलता है. इस बीच, वीवो के अपकमिंग फोल्डेबल फोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. लीक्स की माने तो Vivo X Fold 3 में पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन 3 SOC मिलने की बात कही जा रही है. स्मार्टफोन अगले साल पहले क्वार्टर में लॉन्च हो सकता है.
ये सभी जानकारी एक फेमस टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर की है. दरअसल, टिपस्टर ने WeChat पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए ये बताया कि Vivo X Fold 3 पहले से हल्का और पतला होगा. इसके साथ ही फोन में पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है. पेरिस्कोप लेंस का मतलब है कि अपकमिंग फोन में बड़ा कैमरा सेंसर मिल सकता है. वीवो ने इस साल अप्रैल में Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. हालांकि ये फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. लीक्स की माने तो ये फोन अगस्त में भारत में लॉन्च हो सकता है.
स्पेसिफिकेशन
ग्लोबल वेरिएंट में फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+12+12MP के तीन कैमरा हैं. फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. फोन में 4800 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. स्मार्टफोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. vivo x fold 2 में 6.53 इंच की E6 AMOLED डिस्प्ले और मेन स्क्रीन 8.03 इंच की है. स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में लॉन्च किया गया है.
कल लॉन्च होगा JioBook लैपटॉप
कल जियो, Jiobook लैपटॉप का नया एडिशन लॉन्च करेगी. लैपटॉप ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी और JioOS पर काम करेगा. लीक्स की मानें, तो लैपटॉप की कीमत 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. जियोबुक को आप अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Galaxy Z Flip 5 vs Oppo Find N2 Flip: बढ़िया कौन-सा है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)