Vivo X200 Series Launch Date: Vivo ने अपनी नई Vivo X200 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने अधिकारिक रूप से इस सीरीज का टीजर जारी कर दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है. बता दें कि कंपनी ने एक्स पर इस फोन का टीजर लॉन्च किया है जिसमें फोन के कैमरा फीचर्स पर ज्यादा फोकस किया गया है.


Vivo X200 सीरीज का ग्लोबल और भारत में लॉन्च






आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सीरीज पहले ही मलेशिया में लॉन्च हो चुकी है और अब भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रही है. Vivo ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर एक वीडियो टीजर साझा किया है. इस वीडियो में फोन के कैमरा की क्षमताओं को दिखाते हुए इसे चांद की तस्वीरें लेने पर केंद्रित किया गया है. यह इशारा करता है कि इस फोन में एक दमदार कैमरा सेटअप होगा. संभावना है कि भारत में यह सीरीज नवंबर के अंतिम सप्ताह में लॉन्च हो सकती है.


Vivo X200 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशंस


इस आगामी स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो माना जा रहा है कि Vivo X200 में 6.67 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले हो सकता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.


वहीं Vivo X200 Pro में 6.78 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी.


X200 में 5800mAh की बैटरी दी जा सकती है तो वहीं X200 Pro में 6000mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है. साथ ही दोनों में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जबकि प्रो मॉडल में 30W वायरलेस चार्जिंग भी उपलब्ध होगी.


कैमरा सेटअप


स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जाएगा. साथ ही डिवाइस में X200 में 50MP का Sony IMX882 का टेलिफोटो लेंस भी मिलेगा.


दूसरी तरफ X200 Pro में 200MP का Samsung HP9 सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों ही डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. दोनों मॉडल्स को IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, जो इन्हें पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है.


यह भी पढ़ें:


धड़ाम हो गई OnePlus के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत! बेहद सस्ते में खरीदने का मौका, जानें ऑफर डिटेल्स