Vivo X80 and Vivo X80 Pro Launch: वीवो के दो स्मार्टफोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro भारत में लॉन्च हो गए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 80W फास्ट चार्जिंग दी गई  है. Vivo X80 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट  की कीमत 79,999 रुपये है. Vivo X80 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है. जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. इसकी बिक्री 25 मई से शुरू हो रही है. जबकि प्री-बुकिंग आज यानी 18 मई से शुरू हो गई है. 


Vivo X80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 


Vivo X80 Pro में 6.78 इंच का FHD+ E5 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दी गई है. फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करेगा. फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसका मेन कैमरा 50MP का होगा. साथ ही 48MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8MP पेरीस्कोप सेंसर और 12MP का प्रोट्रेट सेंसर सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिलेगा। फोन में 4,700mAh बैटरी सपोर्ट मिलेगा, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 


Vivo X80 के स्पेसिफिकेशन्स


Vivo X80 की डिस्प्ले Vivo X80Pro की तरह है. जबकि प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर MediaTek Dimensity 9000 SoC सपोर्ट दिया  गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12MP प्रोट्रेट सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन 4,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है. फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 


ये भी पढ़ें 


Realme का नया फोन Narzo 50 5G लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स