Vivo X80 Lite Launching Soon: विवो अब तक X80 और X80 Pro को भारत में लॉन्च कर चुका है. कंपनी की ओर से इसी फ्लैगशिप X80 लाइनअप में कुछ नए स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च करने की खबर सामने आई है. विवो X80 सीरीज़ भारत में 54,990 रुपए से शुरू है. साथ ही इसमें डाइमेंशन 9000+ और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoCs है मिलता है.
इसी लाइनअप में वीवो एक्स80 लाइट (Vivo X80 Lite) जल्द ही लॉन्च हो सकता है. Winfuture.de प्रकाशन की रिपोर्ट और लीक रिपोर्ट से विवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और रेंडर्स को लेकर जानकारी मिली है. आपको बता दें विवो X80 की अभी कोई ऑथेंटिक जानकारी सामने नहीं आई है, मगर कुछ लीक रिपोर्ट से जो जानकारी प्राप्त हुई है वो इस आर्टिकल में बताई गई है.
Vivo X80 Lite स्पेसिफिकेशन और प्राइस
- Vivo X80 Lite में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा जिसमें फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन (Full HD+ Resolution) दिया जायेगा और यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देगा.
- इस फोन में 8GB रैम और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज (Built-in Storage) दिया जायेगा और एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.
- डाइमेंशन 900 चिपसेट दिया जायेगा.
- यह स्मार्टफोन Android 12 OS पर संचालित होगा और उसमें FunTouch OS UI काम करेगा.
- Vivo X80 Lite फोन में स्क्रीन को फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner) के साथ इंटिग्रेटेड (Integrated) किया जाएगा.
- यह फोन नारंगी और काले रंग में मिलेगा.
अब बात करते हैं इस फोन की कीमत की, रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X80 Lite के प्राइस 450 यूरो, इंडियन करेंसी में करीब 35 हजार रुपये तक होगी.
Vivo X80 Lite कैमरा और बैटरी
Vivo X80 लाइट में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जायेगा और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर आएगा. इस फोन के बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. अब बात करते हैं विवो X80 लाइट की बैटरी को लेकर, आपको बता दें की इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. साथ ही यह फोन 5G, ब्लूटूथ 5.2, डुअल-सिम, USB-C और NFC जैसी कनेक्टिविटी भी प्रोवाइड कराएगा.
iPhone 14 Pro feature: आपके एंड्राइड फोन में पहले से मौजूद हैं आईफोन 14 के ये 5 फीचर