Vivo X80 Lite जल्द होगा लॉन्च, लीक्स से सामने आए धांसू फीचर्स और कीमत
Vivo X80 Lite फोन में Vivo S15 Pro की तरह 6.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. Vivo X80 Lite फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है.
Vivo X80 Lite: वीवो (Vivo) जल्द एक और मिड रेंज बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. इस फोन का नाम Vivo X80 Lite हो सकता है. कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुए Vivo S15 Pro का रीब्रांड वर्जन हो सकता है. इस फोन को लॉन्च से पहले मॉडल नंबर V2208 के साथ गूगल सर्पोट डिवाइस लिस्ट में स्पॉट किया गया है. साथ ही, इसे GCF ऑथोरिटी की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है. हालांकि, Vivo के इस अपकमिंग फोन का कोई भी स्पेसिफिकेशन अभी तक रिवील नहीं हुआ है, लेकिन लीक्स के जरिए इसके कई स्पेसिफिकेशंस (Vivo X80 Lite Specifications) सामने आ चुके हैं.
Vivo X80 Lite Display
Vivo X80 Lite फोन में Vivo S15 Pro की तरह 6.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. Vivo X80 Lite फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है. साथ ही, इसमें FHD+ रेजलूशन का भी सर्पोट दिया जा सकता है. फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080*2376 पिक्सल मिल सकता है, जबकि स्क्रीन की पीक ब्राइट्नेस 1500 निट्स दी जा सकती है.
Vivo X80 Lite के स्पेसिफिकेशंस
- वीवो के Vivo X80 Lite फोन को 8GB/12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया जा सकता है.
- फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सर्पोट कर सकती है.
- स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट मिल सकता है.
- Vivo X80 Lite स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड FunTouch OS13 पर काम कर सकता है.
- फोन के कैमरा की बात करें तो, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन में 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है.
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X80 Lite फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है.
Vivo X80 Lite Price
Vivo X80 Lite को 40 हजार रुपये से 45 हजार रुपये की प्राइस रेंज में पेश किए जाने का अनुमान है. इस प्राइस रेंज में भारत में मिलने वाले OnePlus Nord 2T, OPPO Reno 8 जैसे फोन से इसकी टक्कर हो सकती है.
Amazon Deal: सिर्फ 3,387 रुपये में अपना बनायें iPhone 13, जानिये फोन को इंस्टॉलमेंट पर लेने के फायदे