Vivo X80 Series in India: बेहतरीन कैमरा और ऑडियो के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाला ब्रांड वीवो (Vivo) जल्द ही भारत में एक नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार इनका नाम Vivo X80 Lite 5G और Vivo X80 Pro Plus है. कुछ समय पहले वीवो ने Vivo X80 Series लॉन्च की थी, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया था. अब कम्पनी Vivo X80  सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स, Vivo X80 Lite और Vivo X80 Pro Plus, करने की तैयारी में लगी हुई है. 


वीवो (Vivo) ने एक नए स्मार्टफोन, Vivo X80 Lite 5G पर काम करना शुरू कर दिया है. ये स्मार्टफोन V2208 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है. इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को अक्टूबर में कर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि दोनो स्मार्टफोन्स Vivo X80 Lite और Vivo X80 Pro Plus को एक साथ ही लॉन्च किया जाएगा. संभावना यह भी है कि Vivo X80 Lite और Vivo X80 Pro Plus को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा.


Vivo X80 Lite 5G के फीचर्स 


Vivo X80 Lite 5G के फीचर्स को लेकर ज्यादा खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन सामने आई खबरों के मुताबिक ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यदि यह संभव हुआ, तो इस प्रोसेसर के साथ ये वीवो का पहला फोन होगा. 


Vivo X80 Pro Plus के फीचर्स 


Vivo X80 Pro Plus के लॉन्च और फीचर्स से भी जुड़ी ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है. खबरों की मानें तो Vivo X80 Pro Plus में आपको Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की संभावना है और इसके फीचर्स Vivo X80 Pro से मिलते-जुलते हो सकते हैं. इस हिसाब से, इस स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 2K रेसोल्यूशन और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. 40MP के मेन सेंसर वाले क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ ये फोन 32MP के सेल्फी कैमरे, 4700mAh की बैटरी और 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है.


Voyager Space Craft : करीब 45 सालो से स्पेस से डेटा भेजने वाले NASA के इस क्राफ्ट की पावर हो रही है खत्म


Tata Nexon CNG : टाटा नेक्सन सीएनजी की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरे हुई लीक, यहां जानें डिटेल्स