Vivo Y02s जल्द होगा लॉन्च, कीमत होगी 10 हज़ार से कम, मिलेगी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Vivo Smartphone: Vivo Y02s में 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकती है. फोन 5W की रिवर्स चार्जिंग भी मिल सकती है.
Vivo Y02s Launch Date: वीवो (Vivo) अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y02s को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 28 जुलाई को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, लॉन्चिंग पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके है. लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है. फोन को 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. आइए इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo Y02s की संभावित स्पेसिफिकेशन
- Vivo Y02s को MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है.
- Vivo Y02s फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है.
- Vivo Y02s फोन में 3 जीबी रैम + 32 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है.
- Vivo Y02s फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो एलईडी फ्लैश लाइट (LED Flash Light) के साथ आ सकता है.
- सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Vivo Y02s में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
- Vivo Y02s में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकती है. फोन 5W की रिवर्स चार्जिंग भी मिल सकती है.
- Vivo Y02s फोन को 8.19mm स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. फोन का वजन लगभग 182 ग्राम होगा.
- Vivo Y02s की कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिल सकती है.
Vivo Y02s की संभावित कीमत
Vivo Y02s फोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता. इस फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9000 रुपये हो सकती है. यह फोन Vivo Y01 का Success है, जिसे इस साल मई में 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था.
Realme Pad X 5G की भारत में लॉन्चिंग का हुआ खुलासा, जानें लीक फीचर्स और कीमत