स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आजकल कम कीमत वाले शानदार फोन लॉन्च कर रही हैं. अब Vivo ने Y12s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इस सेगमेंट में आपको मार्केट में कई और स्मार्टफोन भी मिल जाएंगे. इस फोन का मुकाबला Redmi 9 Prime, Samsung Galaxy M11 और Realme Narzo 10 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा. आइये जानते हैं इस फोन के खास फीचर्स.
Vivo Y12s के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
ये स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है. फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है. इसकी स्क्रीन 6.51-इंच HD+ IPS वाली है. इसमें 3GB रैम, स्नैपड्रैगन 439 का प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से भी ये काफी अच्छा फोन है. रियर में 13MP और 2MP के दो कैमरे मिलेंगे. सेल्फी और वीडियो कॉल के 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन की इंटरनल मेमोरी 32GB है, आप चाहें तो कार्ड से इसे बढ़ा सकते हैं.
कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और एक माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. वहीं साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जिसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. अगर कीमत पर नजर डालें तो 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए आपको 9,990 रुपये चुकाने होंगे. आप इसे दो कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में खरीद सकते हैं.
Redmi 9 Power के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
बजट सेगमेंट में खरीदने के लिए शाओमी का Redmi 9 Power भी शानदार स्मार्टफोन है. इस फोन में आपको 6000 mAh की दमदार बैटरी और 48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर वर्क करता है. फोन में आपको 6.53 इंच फुल HD + डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 का प्रोसेसर, 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन के रियर में चार कैमरे हैं जिसमें 48 MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 8 MP का एक और 2 MP के दो सेंसर दिए गए है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपये है वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 11,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
Vivo की टक्कर वाला Mi 11 Lite BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट, जानें भारत में कब होगा लॉन्च
सावधान! कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, साइबर ठग बना रहे हैं निशाना